सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज का सभी इंतजार रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, इसी बीच एक जबरदस्त हिला देने वाली खबर सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म को एक बार फिर पोस्टपोन किया जा सकता है। इस खबर के वायरल होने के बाद कई फैन्स के दिल टूट गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की वजह भी सामने आई है। आइए, जानते हैं क्या है पुष्पा 2 के पोस्टपोन होने की वजह...
पुष्पा 2 के पोस्टपोन होने की वजह
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2 साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म है। पिछले हफ्ते पटना में एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 का क्लाइमैक्स अभी तक शूट नहीं किया गया है और रिलीज के लिए केवल दो हफ्ते ही बचे हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि पुष्पा 2 के लिए लगभग 7 दिनों की शूटिंग अभी भी बाकी है और सुकुमार फिल्म को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। इसमें एक खास गाने की 2 दिनों की शूटिंग और 5 दिनों का क्लाइमैक्स सीन शूट होना बाकी है। सूत्र ने बताया कि सुकुमार फिल्म की एडिटिंग भी कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के क्लाइमैक्स शूट करने पर फोकस किए हुए है, जो फिलहाल चल रहा है।
पुष्पा 2 पर हो तेजी से काम
पुष्पा 2 से जुड़े सूत्र का कहना है कि तय समय पर फिल्म को रिलीज करने के लिए डायरेक्टर सुकुमार और माइथ्री ने इसे पोस्ट प्रोडक्शन का कई स्टेकहोल्डर्स को दिए हैं। कम से कम 4 अलग-अलग टीमें बैकग्राउंड स्कोर पर काम कर रही हैं। एडिटिंग और वीएफएक्स का काम भी कई कंपनियों को अलॉट किया गया है। सूत्र ने आगे बताया कि मेकर्स को फिल्म को 27 नवंबर तक पूरा करना होगा क्योंकि अल्लू अर्जुन की फिल्म को 28 नवंबर को सीबीएफसी को प्रस्तुत करना है।
सबसे महंगी फिल्म पुष्पा 2
आपको बता दें कि सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित पुष्पा 2: द रूल को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इस बजट के साथ फिल्म को सबसे महंगी इंडियन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर शूटिंग शेड्यूल में देरी के कारण इसे 5 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले से ओटीटी, सेटेलाइट और थ्रिएटिकल राइट से 1000 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
ये भी पढ़ें...
बिहार के MLA की हीरोइन बेटी: अदाएं कातिलाना, पर एक्टिंग में ZERO
बॉलीवुड की 10 सबसे बकवास फिल्में, 5 में थे TOP क्लास स्टार्स