- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन ने कितना करोड़ रु. TAX भरा? एक नंबर पर 'बादशाह'
'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन ने कितना करोड़ रु. TAX भरा? एक नंबर पर 'बादशाह'
आईकॉन स्टार अल्लू अर्जुन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' में व्यस्त हैं। अल्लू, 'पुष्पा 2' के साथ पैन इंडिया लेवल पर बड़ी हिट देने का प्लान बना रहे हैं। यह फिल्म एक बड़े बजट में बन रही है।
| Published : Sep 05 2024, 06:48 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आईकॉन स्टार अल्लू अर्जुन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' में व्यस्त हैं। अल्लू, 'पुष्पा 2' के साथ पैन इंडिया लेवल पर बड़ी हिट देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। यह फिल्म एक बड़े बजट में बन रही है। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फीस ही 100 करोड़ रुपये है। इसी बीच हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर इस साल सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी हुई है।
किंग खान शाहरुख इस साल सबसे ज्यादा 92 करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरकर पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर तमिल स्टार इलैया दलपति विजय हैं। विजय ने पूरे 80 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। तीसरे नंबर पर सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये टैक्स भरा है।
चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये के साथ हैं। पांचवें नंबर पर विराट कोहली 66 करोड़ रुपये के साथ हैं। टॉप 20 में जगह बनाने वाले टॉलीवुड के इकलौते स्टार अल्लू अर्जुन ही हैं। अल्लू अर्जुन ने 14 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। मोहनलाल ने भी अल्लू की तरह ही 14 करोड़ रुपये टैक्स भरा है।
सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह जैसे सितारे टॉप 10 में शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि टॉप 20 में अल्लू का नाम तो है लेकिन प्रभास, महेश का नाम नहीं है। प्रभास पैन इंडिया स्टार बनकर बड़ी फीस ले रहे हैं। महेश की फीस भी कम नहीं है।
ऐसे में यह चर्चा हो रही है कि क्या ये सभी इनकम टैक्स नहीं भर रहे हैं? अगर 'पुष्पा 2' उम्मीद के मुताबिक हिट होती है तो अल्लू भी बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की तरह ही फीस लेने लगेंगे। फिलहाल प्रभास बॉलीवुड वालों के बराबर फीस ले रहे हैं।