सार

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, पुष्पा 2 अब OTT पर आने को तैयार! रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो सकती है। जानिए पूरी डिटेल्स।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है। फिल्म की कमाई की रफ्तार हर दिन तेजी से आगे बढ़ रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 929.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पुष्पा 2 देखने का क्रेज अभी भी कम नहीं हो रहा है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए, जानते हैं पुष्पा 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी।

पुष्पा 2 अब ओटीटी पर देखने मिलेगी

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद अब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी पर गदर मचाने आ रही है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो फिल्म नए साल यानी 2025 में ओटीटी पर पर देखने मिलेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज होगी। हालांकि, मूवी मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। वैसे, आपको बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज के बाद कोई भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने में करीब 40 से 50 दिनों का समय लगता है। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं।

500 करोड़ के बजट में बनी है पुष्पा 2

डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ जबरदस्त थ्रिलर-सस्पेंस भी देखने मिल रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, सुनील, राव रमेश और जगपति बाबू लीड रोल में हैं। बता दें कि फिल्म महज 3-4 दिन में अपनी लागत निकाल ली थी। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने 12 में 929.85 करोड़ कमा लिए है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी पुष्पा 2 हंगामा कर रही है। फिल्म ने अभी तक 1414 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

ये भी पढ़ें...

इन 8 स्टार किड्स ने 2024 में किया डेब्यू, एक को छोड़ सबके सब हुए FLOP

4000sqft में फैला है जॉन अब्राहम का क्लासी पेंट हाउस, 8 INSIDE PHOTOS