सार

पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को शाहरुख खान की जवान में कैमियो के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया है। बता कि शाहरुख की फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली निर्देशित कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), जो इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) पर फोकस किए हुए है को लेकर हाल ही में खबर आई थी वि वे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान (Jawan) में कैमियो करने वाले है। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो उन्होंने जवान में काम करने के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। हालांकि, फिल्म में उनका कैमियो ही था, फिर भी वे काम करने को तैयार नहीं है। बता दें कि शाहरुख की 200 करोड़ बजट वाली इस फिल्म को साउथ के हिट डायरेक्टर एटली बना रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि फिलहाल अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ जंगल सफारी का मजा ले रहे हैं।

जवान में अल्लू अर्जुन के होने पर फैन्स में बढ़ गया था उत्साह

आपको बता दें कि जैसी ही खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन को जवान में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए कहा गया है, फैन्स दो सुपरस्टार को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, अब पता चला है कि अल्लू अर्जुन ने खुद को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स के साथ अल्लू अर्जुन की बातचीत भी हुई थी, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कतर दिया। वे वर्तमान में पुष्पा: द रूल के लिए अपने किरदार में ढलने कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों तक वह केवल उसी पर फोकस करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि हालांकि जवान में शाहरुख के साथ उनकी भूमिका काफी छोटी थी, लेकिन वह अपना समय पुष्पा 2 को देना चाहते थे। बता दें कि शाहरुख के साथ जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं।

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर बिजी है। इस फिल्म के लिए वे खुद को पूरी तरह ढाल रहे है। पुष्पा द रूल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें समीक्षाएं मिलीं, जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से ज्यादा थी। सुकुमार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा में स्टाइलिश स्टार को एक बोल्ड लॉरी ड्राइवर की भूमिका में दिखाया गया है, जो पावर में आने के लिए सिस्टम से भिड़ जाता है। वह वर्तमान में फ्रेंचाइजी के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का दूसरा पार्ट पहले से ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा। बता दें कि इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए हैं और अल्लू अर्जुन ने इसमें काम करने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

 

ये भी पढ़ें..

एक गोल्ड मेडलिस्ट तो दूसरी हाईली क्वालिफाइड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है ये 10 इंडियन एक्ट्रेसेस

1 रीमेक में काम करने इतनी तगड़ी Fees वसूल रहे पवन कल्याण, इस मामले में दी कई TOP स्टार्स को मात

कुछ लोगों को मुझसे प्रॉब्लम है, आखिर किस पर निशाना साध रहे FLOP रणवीर सिंह, इशारों में कही ऐसी बात