सार
अनुष्का शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी बीमारी की वजह से ना केवल उनकी पेशेवर लाइफ पर असर पड़ रहा है, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत जिंदगी में भी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में देवसेना का किरदार निभाकर दुनियाभर में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं। खुद अनुष्का ने एक बातचीत में यह खुलासा किया है। उनकी मानें तो उन्हें हंसने की बीमारी है। 42 साल की अनुष्का के इस खुलासे ने जहां उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है तो लोग हैरत भी कर रहे हैं कि भला हंसने की क्या बीमारी हो सकती है। लेकिन अनुष्का जिस बीमारी की बात कर रही हैं, उसे मेडिकल की भाषा में स्यूडोबुलबार अफ़ेक्ट (PBA) कहा जाता है। इसके चलते अचानक से अनकंट्रोल्ड हंसी या फिर रोना आने लगता है, जो सामान्य हंसने या रोने से अलग होता है।
अनुष्का शेट्टी बोलीं- मुझे हंसने की बीमारी है
अनुष्का शेट्टी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इंडिया टुडे को दिए इस इंटरव्यू में वे अपनी कंडीशन के बारे में बात कर रही हैं। बकौल अनुष्का, "मुझे हंसने की बीमारी है। आपको हैरत होगी कि क्या हंसना कोई दिक्कत है? मेरे लिए अगर मैं हंसना शुरू करती हूं तो 15-20 मिनट तक रुक नहीं सकती। जब कॉमेडी सीन देखती हूं या शूट करती हूं तो मैं वाकई हंसते-हंसते फर्श पर लेट जाती हूं और कई बार शूट रोकना पड़ जाता है।"
अनुष्का शेट्टी की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ रहा असर
अनुष्का की मानें तो उनकी इस दुर्लभ बीमारी की वजह से ना केवल उनकी प्रोफेशनल लाइफ डिस्टर्ब हो रही है, बल्कि पर्सनल इंटरेक्शन में भी उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्ट्रेस के मुताबिक़, हंसने का यह सिलसिला कुछ पल का नहीं होता, बल्कि लंबे समय तक चलता है और काफी गंभीर हो सकता है। वे बताती है कि यह कई बार इतना लंबा हो जाता है कि 20 मिनट तक चला जाता है। अनुष्का ने यह भी कहा कि उनकी यह बेकाबू हंसी शारीरिक और भावनात्मक रूप से थका भी सकती है।
अनुष्का शेट्टी की अपकमिंग फ़िल्में
अनुष्का शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2023 में रिलीज हुई 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलिशेट्टी' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'घाटी' (तेलुगु) और 'कथानार : द वाइल्ड सॉर्सरर' (मलयालम) हैं, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।
और पढ़ें…
सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों नहीं गए दोनों भाई? एक ने तोड़ी चुप्पी
'मेरी बीवी शादी कर रही...', एक्टर की पोस्ट ने किया सरप्राइज!