चिरंजीवी की फिल्म पर संकट के बादल? क्या 'विश्वंभरा' का बजट हुआ बेकाबू?
मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत फिल्म 'विश्वंभरा' को अप्रत्याशित कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स आधे दाम पर बिक रहे हैं, वहीं फिल्म का बजट भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
मेगास्टार चिरंजीवी ने 'वाल्टेयर वीरय्या' के साथ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। यह उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इसके साथ ही सभी को लगा कि मेगास्टार वापस आ गए हैं। फिल्म में उनका किरदार, उनकी एक्टिंग, उनका लुक, सब कुछ विंटेज चिरंजीवी जैसा था। इससे उनके फैंस काफी खुश हुए। उस फिल्म के लिए खूब तारीफें मिलीं। 'वाल्टेयर वीरय्या' ने साबित कर दिया कि अगर चिरंजीवी को सही फिल्म मिल जाए तो क्या धमाल मचा सकते हैं।
लेकिन इसके बाद आई फिल्म 'भोला शंकर' ने निराश किया। एक झटके में सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। चिरंजीवी की रफ़्तार पर अचानक से ब्रेक लग गया। इसी बीच अब चिरंजीवी 'विश्वंभरा' फिल्म में काम कर रहे हैं। 'बिंबिसार' जैसी हिट फिल्म देने वाले वशिष्ठ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
वर्तमान समय के हिसाब से सोशियो फैंटेसी एलिमेंट्स को जोड़ने में वशिष्ठ माहिर हैं। 'बिंबिसार' से ही यह बात साफ हो गई थी। अब चिरंजीवी के साथ बन रही फिल्म 'विश्वंभरा' के मामले में भी वह यही कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को 'जगदेक वीरुडु अतीलोका सुंदरी' फिल्म के अंदाज में बनाया जा रहा है।
लगभग शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा पूरा कर चुकी इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प और चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने में दिक्कतें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ओटीटी कंपनियां फिल्म को खरीदने से कतरा रही हैं। बताया जा रहा है कि ओटीटी कंपनियां फिल्म के लिए कम दाम ऑफर कर रही हैं।
यही बात अब चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 80-90 करोड़ रुपये की उम्मीद लगाए बैठे निर्माताओं को ओटीटी कंपनियां तगड़ा झटका दे रही हैं। खबर है कि ओटीटी कंपनियां 'विश्वंभरा' के डिजिटल राइट्स के लिए 40 करोड़ रुपये ऑफर कर रही हैं। यानी निर्माताओं ने जितनी उम्मीद की थी, उसका आधा। यही बात अब हैरान कर रही है।
बताया जा रहा है कि 'विश्वंभरा' फिल्म को करीब 150 करोड़ रुपये के बजट से बनाया जा रहा है। फिल्म में चिरंजीवी के साथ तृषा मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं। खबर है कि आशिका रंगनाथ, मृणाल, सुरभि, ईशा चावला फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। पांच हीरोइनों का मतलब है कि ग्लैमर की कोई कमी नहीं होगी।
हालांकि, खबर है कि ये सभी चिरंजीवी की बहन की भूमिका में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि नवीन चंद्र भी फिल्म में नजर आएंगे। इस तरह फिल्म में कई जाने-माने कलाकार हैं। इनके अलावा बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर भी फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। इस तरह कास्टिंग पर ही फिल्म का बजट काफी ज्यादा हो रहा है।
हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म का बजट काफी बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में सीजी वर्क ज्यादा होने की वजह से उस पर काफी खर्चा हो रहा है। इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस प्रोड्यूस कर रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माता बजट के मामले में कोई समझौता नहीं कर रहे हैं। विक्की मेगा फैमिली के करीबी होने की वजह से खर्चे के मामले में पीछे हटने वाले नहीं हैं।
इसके अलावा फिल्म (फैंटेसी एलिमेंट्स) में सीजी वर्क ज्यादा होने की वजह से उस पर काफी खर्चा हो रहा है और बजट कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है। यही बात अब चिंता का विषय बनी हुई है। एक तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म आधे दाम दे रहे हैं। दूसरी तरफ बजट बढ़ता जा रहा है। इससे निर्माताओं के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।
अगर चिरंजीवी जैसी फिल्म के साथ ऐसा हो रहा है तो आम हीरो की फिल्मों का क्या हाल होता होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बजट पर काबू रखकर ही निर्माता सुरक्षित रह सकते हैं। वरना फिल्म बनाने से ही लोग डरने लगेंगे।