सार
बेंगलुरु: चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों 'चैलेंजिंग स्टार' दर्शन, पवित्रा गौड़ा समेत सात आरोपियों के लिए फिर से मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. इन आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की अनुमति दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से बहस करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अनिल सी. निशानी और सिद्धार्थ लूथरा को नियुक्त किया गया है। इसके बाद राज्य पुलिस सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की तैयारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर होने की संभावना है.
मामले के मुख्य आरोपी अभिनेता दर्शन, पवित्रा गौड़ा, आर. नागराज, अनुकुमार, लक्ष्मण, जगदीश और प्रदीप को हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर को सशर्त जमानत दे दी थी. जेल से रिहा होकर राहत की सांस ले रहे आरोपियों को अब राज्य सरकार हाईकोर्ट के जमानत आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर झटका देने की तैयारी में है.
एक हफ्ते के अंदर अपील दायर:
अपील की अनुमति मिलने के बाद जांच दल और सरकारी वकीलों ने अर्जी दाखिल करने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करने शुरू कर दिए हैं. मामले के आरोप पत्र का कन्नड़ से अंग्रेजी में अनुवाद कराने की तैयारी है. एक हफ्ते के अंदर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की जाएगी.
मामले की पृष्ठभूमि:
चित्रदुर्ग के रेणुका स्वामी को 8 जून की रात बेंगलुरु के पट्टनगेरे के एक शेड में बंद कर प्रताड़ित किया गया और हत्या कर दी गई. 9 जून को सुम्मनहल्ली के राज नहर के पास रेणुकास्वामी का शव मिला था. इस संबंध में कामाक्षीपाल्या थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. अभिनेता दर्शन, पवित्रा गौड़ा समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
बाद में जांच पूरी कर सबूत, आरोपियों के बयान समेत 3000 से ज्यादा पन्नों का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया. इसके बाद सभी आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. सुनवाई के बाद निचली अदालत ने 10 आरोपियों को सशर्त जमानत दे दी. बाकी 7 आरोपियों को 13 दिसंबर को हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी. इस तरह करीब 6 महीने जेल में रहने के बाद सभी आरोपी रिहा हो गए.
• रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन, पवित्रा गौड़ा समेत कई आरोपी
• मामले के सात आरोपियों को 13 दिसंबर को सशर्त जमानत देने वाला हाईकोर्ट
• इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी
• पुलिस ने अपील की तैयारी शुरू कर दी है. एक हफ्ते के अंदर कोर्ट में अपील दायर होने की संभावना