सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप के दिवंगत फैन रेणुका स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट वायरल हो रही है। इसमें ऐसे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनके बारे में जानकर किसी की भी रूह कांप जाए। रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी के पूरे शरीर पर 39 चोटें पाई गई थीं। उनका प्राइवेट पार्ट डैमेज था और उनकी छाती की हड्डी हुई थी, जो उनकी मौत की वजह बना। दरअसल, प्रॉसीक्यूशन ने यह रिपोर्ट 56वें एडिशनल सिटी सिविल सेशन कोर्ट के सामने पेश की थी, जो इस मामले के 4 संदिग्धों की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा था। कोर्ट ने चारों संदिग्धों की जमानत याचका नामंजूर कर दी है।
रेणुका स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है?
रेणुका स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पस्ट किया गया है कि उनके सिर में गंभीर चोट थी, उनका कान फटा हुआ था और उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए थे। कोर्ट ने जमानत याचिका पर जो ऑर्डर दिया है, उसमें लिखा है, "मैं देख सकता हूं कि मृतक के शरीर के लगभग हर हिस्से पर चोट आई है। कुछ चोटें गंभीर मालूम पड़ती हैं। ये फैक्ट्स बताते हैं कि मृतक को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था। FSL की रिपोर्ट के मुताबिक़, मृतक का खून/DNA याचिकाकर्ता के कपड़ों और चप्पलों पर पाया गया है।"
पूरे मामले की जड़ हैं पवित्रा गौड़ा : कोर्ट
कोर्ट ने अपने आदेश में आगे लिखा है, "अगर हम पवित्रा गौड़ा के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर गौर करें तो पता चलता है कि वे पूरे मामले की जड़ हैं। आरोप हैं कि वे अपहरण और हत्या की साजिश में शामिल थीं। प्रथम दृष्टया कथित क्राइम में साजिश के उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। अपराध इतना जघन्य और वीभत्स है कि यह याचिका ख़ारिज करने के लिए पर्याप्त आधार है।"
पिछले हफ्ते वायरल हुई थी रेणुका स्वामी की मौत से पहले की तस्वीर
पिछले हफ्ते रेणुका स्वामी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जो कथिततौर पर दर्शन थूगुदीप और उनके साथियों द्वारा उनकी हत्या के पहले की थी। चार्जशीट में तस्वीर का जिक्र है, जिसे कथिततौर पर एक आरोपी के मोबाइल फोन से बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम सीन पर रेणुका स्वामी की तस्वीरें ली गई थीं और फिर ये मुख्य आरोपियों को भेजी गई थीं। वायरल तस्वीर पर रेणुका स्वामी के पिता शिवनगौडरू ने प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वे इस तस्वीर को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके बेटे को किस कदर यातना दी गई होगी।
17 लोगों के खिलाफ फाइल हुई है चार्जशीट
बेंगलुरु पुलिस ने रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में दर्शन थूगुदीप और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा समेत 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने 24वीं अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में 3,991 पेजों की चार्जशीट फाइल की है, जिसमें 231 गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं। साथ ही टेक्नीकल और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी इस चार्जशीट में शामिल किया गया है। इसी साल 8 जून को रेणुका स्वामी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। कथिततौर पर रेणुका स्वामी ने दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजे थे। दर्शन और पवित्रा ने इसी बात का बदला लेने उन्हें प्रताड़ना दी और उनकी हत्या करा दी।
और पढ़ें…
Bigg Boss 18 बनाएगा अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! जानिए कैसे रचेगा इतिहास?
शिल्पा शेट्टी के घर विराजे भगवान गणेश, दर्शन करने जुटा बॉलीवुड