सार

जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले तीन दिनों में शानदार कमाई की, लेकिन क्या यह सिलसिला पहले सोमवार को भी जारी रहा?

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस समय तेलुगु फिल्में धूम मचा रही हैं। बाहुबली से शुरू हुआ पैन इंडियन सफर बिग कैनवास तेलुगु फिल्मों का अभी भी जारी है। इसका सबसे ताजा उदाहरण है जूनियर एनटीआर स्टारर कोरटाला शिव द्वारा निर्देशित देवरा: पार्ट 1। 27 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चार दिन पूरे कर चुकी है। इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

पहले सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की, यह जानने के लिए इंडस्ट्री काफी उत्सुक थी। फिल्म को रिलीज से पहले काफी प्रचार मिला था, जो ओपनिंग में भी दिखा। प्रमुख ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दिन भारत में 82.5 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। यह सभी भाषाओं के वर्जन को मिलाकर है। दूसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा 38.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 39.9 करोड़ रुपये रहा। सोमवार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये (इंडिया नेट) की कमाई की है। यानी रविवार के मुकाबले सोमवार को कलेक्शन में 69 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं। कुछ घंटों में इसमें थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है। लेकिन इतना तय है कि बड़ी गिरावट आई है। 

सैकनिल्क के ही मुताबिक फिल्म ने पहले चार दिनों में भारत में 173 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म को विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों का कलेक्शन जारी किया था। मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने पहले तीन दिनों में दुनियाभर में 304 करोड़ रुपये की कमाई की है।