ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप प्रमोशन मामले में साउथ सुपरस्टार दग्गुबाती, प्रकाश राज, देवरकोंडा, और मांचू लक्ष्मी को समन भेजा है। इन सभी को अल-अलग तारीखों पर तलब किया गया है।
ED Summons Daggubati, Prakash Raj, Vijay Deverakonda: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने और सपोर्ट करने के लिए साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचू लक्ष्मी को तलब किया है। राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई को, प्रकाश राज को 30 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त को बुलाया गया है, जबकि लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त के लिए समन किया गया है। इन तमाम स्टार ने फिलहाल ईडी के समन पर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।
ग्लैमर वर्ल्ड की 29 सेलेब्रिटी को भेजा गया समन
सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम ( Prevention of Money Laundering Act ) के तहत दर्ज यह मामला तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में राज्य पुलिस द्वारा दर्ज कम से कम 5 एफआईआर पर बेस्ड है। ईडी के मामले में कुल 29 सेलेब्रिटी के नाम हैं, इसमें निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, अनन्या नागल्ला और टीवी होस्ट श्रीमुखी जैसी हस्तियां शामिल हैं। इसमें लोकल लैंग्वेज के स्टार और कंटेट क्रिएटर के नाम भी सामने आए हैं।
जुआ में संलिप्तता से सेलेब्रिटी ने किया इंकार
ईडी द्वारा समन किए जाने के बाद इसमें शामिल कुछ लोगों ने दावा किया है कि उन्हें इस प्लेटफ़ॉर्म की असलियत के बारे में जानकारी नहीं थी, उन्होंने सट्टेबाजी या इससे जुड़ी गतिविधियों से इंकार किया है। वहीं ईडी आने वाले दिनों में सभी लिस्टेड लोगों के बयान दर्ज कर सकता है ताकि उनकी संलिप्तता की सीमा का पता लगाया जा सके।
प्रवर्तन निदेशालय बढ़ाएगा जांच का दायरा
सूत्रों ने बताया कि ईडी अपना जांच का दायरा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त शिकायतें और प्राथमिकियां एकत्र करने की प्रोसेस में जुटी है। इसमें जांच की जा रही है कि प्रमोशन के सौदों के जरिए कितनी रकम की हेराफेरी की गई है।
