थलपति विजय स्टारर फिल्म 'GOAT' में छुपे हैं ये 5 सीक्रेट्स
थलपति विजय स्टारर फिल्म 'GOAT' आज सुबह रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच, आइए एक नजर डालते हैं फिल्म से जुड़े 5 सीक्रेट्स पर।
| Published : Sep 05 2024, 09:11 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
90 के दशक में रोमांटिक हीरो के रूप में जाने जाने वाले... और फिर कमर्शियल फिल्में चुनने लगे थलपति विजय। यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करने वाली फिल्में ही चुनते थे विजय। उनकी इस इमेज को तोड़ा डायरेक्टर विक्रमन की फिल्म 'पूवे उनकागा' ने। इसके बाद आई प्रेमियमाना वले, कधलुकु मरियाधाई, थुल्लाधा मनमम थुल्लुम, शिवाकाशी, थिरुप्पाची, गिल्ली जैसी फिल्मों ने उन्हें एक्शन हीरो बना दिया।
हाल के दिनों में अलग तरह की कहानियों वाली फिल्में चुन रहे विजय की फिल्म 'GOAT' आज रिलीज हुई है। फैन्स की उम्मीदों के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को अजीत को लेकर 'मंगatha', सिम्बु को लेकर 'मानाडु' जैसी हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। विजय ने फिल्म में बाप-बेटे का डबल रोल किया है। इसमें उनके अपोजिट स्नेहा और मीनाक्षी चौधरी हैं।
इनके अलावा प्रभु देवा, प्रशांत, अजमल अमीर, लैला, माइक मोहन, फ्रेम जी अमरन, योगी बाबू, पार्थवी नायर जैसे सितारे भी फिल्म में हैं। AGS ने फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है। विजय की यह फिल्म सबसे ज्यादा देशों में शूट हुई है। अर्चना कल्पाथी ने बताया था कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने प्री-बिजनेस से लागत वसूल ली थी। फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए 1000 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।
यह तो रही एक बात... आइए जानते हैं थलपति की 'GOAT' में वेंकट प्रभु ने कौन से 5 सीक्रेट्स छुपाए हैं:
शिवकार्तिकेयन:
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आकर कम समय में स्टार बन गए शिवकार्तिकेयन। थलपति विजय के लिए प्यार और वेंकट प्रभु के लिए सम्मान के चलते उन्होंने 'GOAT' में कैमियो किया है। एक ही स्क्रीन पर दो हीरो को देखकर फैन्स खुश हैं। उनका कहना है कि यह सीन बड़े पर्दे पर देखने लायक है। बताया जा रहा है कि शिवकार्तिकेयन ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली।
धोनी:
सिर्फ शिवकार्तिकेयन ही नहीं, वेंकट प्रभु ने थलपति की फिल्म में कई जगह मास मोमेंट क्रिएट किए हैं। जैसे CSK के मैच वाले स्टेडियम में थलपति का फाइट सीन और उस दौरान धोनी की एंट्री। इसके लिए पुराने सीन्स को एडिट करके इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए धोनी से खास इजाजत ली गई थी।
विजयकांत:
विजय के करियर की शुरुआत में 'सेनथुर पांडी' में उनके साथ काम कर चुके हैं विजयकांत। इस फिल्म ने थलपति को पहचान दिलाई थी। अब करीब 30 साल बाद विजयकांत का AI सीन 'GOAT' में है। विजयकांत के कुछ मिनट के इस सीन को देखने के लिए उनके फैन्स भी 'GOAT' देखने जा रहे हैं। कैप्टन का AI के जरिए कमबैक कैसा है, यह देखना मिस न करें।
विजय की कार का नंबर:
थलपति विजय ने एक्टिंग के अलावा तमिलनाडु वेट्रि कैकझगम नाम से पार्टी भी बनाई है। वह इसके अध्यक्ष भी हैं। उनकी पहली रैली विक्रवांडी में 23 अप्रैल को होनी है। 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी और फैन्स उन्हें सीएम बनाने के लिए उत्सुक हैं। थलपति ने अपनी इसी चाहत को कार के नंबर प्लेट के जरिए दिखाया है। फिल्म में उनकी कार का नंबर TN 07 CM 2026 है।
त्रिशा:
थलपति विजय के साथ 'लियो' में काम कर रहीं त्रिशा ने 'GOAT' में भी उनके साथ काम किया है। फिल्म के एक आइटम सॉन्ग में उन्होंने विजय के साथ 'गिल्ली' फिल्म के 'अप्पडी पोडु' गाने के स्टेप्स किए हैं। वेंकट प्रभु ने ट्रेलर में ही बता दिया था कि 'गिल्ली' के 'मरुधमलाई मामानिये' गाने को 'GOAT' में रखा गया है, जिसमें विजय त्रिशा के कान में फूल डालते हैं।