सार

अल्लू अर्जुन 68 साल में नेशनल पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगु स्टार हैं। उन्हें बॉलीवुड समेत कई फिल्म इंडस्ट्री और पॉलिटिकल सेलेब्रिटी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं । हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एक्टर को घर पहुंचकर बधाई दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) ने अपनी फिल्म पुष्पा: द राइज ( Pushpa : The Rise ) के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है । हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ( Governor of Haryana, Bandaru Dattatreya ) ने अल्लू अर्जुन को बधाई दी है। 28 अगस्त को राज्यपाल दत्तात्रेय ने अल्लू के हैदराबाद स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। राज्यपाल ने एक्टर को नेशनल अवार्ड दिए जाने पर बधाइयां दी हैं ।

अल्लू अर्जुन 68 साल में नेशनल पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगु स्टार हैं। उन्हें बॉलीवुड समेत कई फिल्म इंडस्ट्री और पॉलिटिकल सेलेब्रिटी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं ।

हरियाणा के राज्यपाल ने अल्लू अर्जुन से की मुलाकात

अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज़ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया है। वहीं सोमवार को हरियाणा के राज्यपाल ने फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं । राज्यपाल ने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर अल्लू अर्जुन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं ।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज हैदराबाद में alluarjun Garu से उनके घर पर सुखद मुलाकात हुई। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिलने बधाई दी। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

देखें पोस्ट -

 

 

इससे पहले अल्लू अर्जुन को राम चरण और उपासना कोनिडेला स्पेशल अंदाज़ में विश किया था । राम चरण ने एक्टर को फूल और एक प्यारा नोट शेयर किया था । इसमें लिखा था, "प्रिय बन्नी, बधाई हो। हम आपके लिए बहुत खुश हैं। यहां ऐसे कई पुरस्कार हैं। ढेर सारा प्यार।"

अल्लू अर्जुन का वर्क फ्रंट

अल्लू अर्जुन और सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने पूरा भारत में बंपर सफलता हासिल की है। इस मूवी ने कई पुरस्कार जीते हैं। ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में शुमार हो गई है । ये टीम अब इसके दूसरे पार्ट 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग में व्यस्त है। यह फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होगी ।