- Home
- Entertainment
- South Cinema
- PM Modi के खिलाफ बोलने की मिली सजा ! प्रकाश राज को उस घटना के बाद हुआ था अपराधबोध
PM Modi के खिलाफ बोलने की मिली सजा ! प्रकाश राज को उस घटना के बाद हुआ था अपराधबोध
एंटरटेनमेंट डेस्क : प्रकाश राज आज यानि 26 मार्च को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। सिंघम विलेन का जन्म साल 1965 में बेंगलुरू में हुआ था। प्रकाश राज एक मर्तबा कह चुके हैं कि पीएम के खिलाफ बोलने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है।

राजनीति पर रखते हैं खुलकर राय
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्टर फिल्मों के अलावा मौजूदा राजनीति पर कॉमेन्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं।
पीएम के खिलाफ बोलने की चुकाई कीमत
साल 2018 में प्रकाश राज ने कहा था उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ जिस तरह बयानबाजी की है। उसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया हैं।
'सिंघम', 'वॉन्टेड' से हिंदी बेल्ट में बनाई पहचान
'सिंघम', 'वॉन्टेड' के विलेन असल जिंदगी में भी तीखे डायलॉग बोलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि प्रकाश राज के मुताबिक उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी थी।
पीएम के खिलाफ बोलने की मिली सज़ा
'द प्रिंट' को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश राज ने कहा, 'साउथ फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है ।लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ उनके बयानों की वजह से बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया हैं।
प्रकाश राज को है अपराधबोध
प्रकाश राज आखिर किस वजह से इतने मुखर हो गए, इसके पीछे उनका वो अपराध बोध है, जिसकी खुन्नस वो अक्सर निकालते रहते हैं।
गौरी लंकेश के साथ थी गहरी दोस्ती
दरअसल प्रकाश राज और गौरी लंकेश के बीच गहरी दोस्ती थे। गौरी लंकेश की हत्या के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'गौरी की मौत ने से उन्हें अपराधबोध होता है।
गौरी लंकेश की मौत ने बनाया और मुखर
प्रकाश राज ने उस दौरान कहा था कि मुझे लगता हैं हमने उसे लड़ाई में तन्हा छोड़ दिया था ? बहरहाल प्रकाश राज अब उस संदमे से उबरकर अपने काम में जुट गए हैं।
कांचीवरम के लिए मिला नेशनल अवार्ड
प्रकाश राज अब हिंदी बेल्ट में भी पहचान बना चुके हैं। उन्हें फ़िल्म कांचीवरम में बेहतरीन अभिनय के लिए साल 2009 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चुना गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।