सार

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एयरपोर्ट पर एक फैन को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना और समर्थन दोनों हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चिरंजीवी को एक फैन को धक्का देते देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह फैन चिरंजीवी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। लेकिन तेलुगु स्टार को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे धक्का देकर दूर कर दिया। वीडियो एक एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। चिरंजीवी के इस वायरल वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो मेगास्टार का सपोर्ट कर रहे हैं।

चिरंजीवी ने एयरपोर्ट पर फैन को धक्का दिया?

वायरल वीडियो में चिरंजीवी पत्नी सुरेखा के साथ हैं। वे लिफ्ट से बाहर निकल रहे हैं। इसी दौरान इंडिगो एयरलाइन्स का एक कर्मचारी उनसे सेल्फी की गुजारिश करता है। लेकिन वे उसकी गुजारिश को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन कर्मचारी उनके पीछे-पीछे जाता है और उनसे सेल्फी की जिद करने लगता है,जो चिरंजीवी को नागवार गुजरती है और वे उसे धकेल कर अलग करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। चिरंजीवी के व्यवहार को कई लोग बुरा बता रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कई इंटरनेट यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं।

 

 

धनुष और नागार्जुन भी झेल चुके ऐसे ही कांड में आलोचना

चिरंजीवी से पहले धनुष और नागार्जुन को इस तरह के कांड के चलते आलोचना का शिकार होना पड़ा था। तमिल सुपरस्टार धनुष जब मुंबई के जुहू बीच पर अपनी फिल्म 'कुबेरा' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में धनुष के बॉडीगार्ड को उनके फैन को धक्का देते देखा गया था। इसके चलते धनुष की ख़ूब आलोचना हुई थी। हालांकि, धनुष ने पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इसी तरह नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एयरपोर्ट पर उनके बॉडीगार्ड ने एक फैन को धक्का दिया था। आलोचना होने के बाद नागार्जुन ने माफ़ी मांगी थी।

चिरंजीवी की अपकमिंग फ़िल्में

चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्मों में 'विश्वंभरा' शामिल है, जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में तृषा कृष्णन उनके अपोजिट नज़र आएंगी।

और पढ़ें…

अगस्त में आ रहीं साउथ की ये 12 फ़िल्में, 5 तो एक ही दिन रिलीज होंगी

'Indian 2' OTT रिलीज़ मुश्किल में, डिजास्टर होते ही Netflix ने वापस मांगे पैसे?