सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है। इसका खामियाजा मेकर्स को अपनी OTT डील में भी भुगतना पड़ रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते इसकी OTT रिलीज मुश्किल में पड़ गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स ने मेकर्स से इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए थे। लेकिन अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे पहले से तय हुई रकम पर रिलीज करने से मना कर दिया है। जानिए क्या है पूरा माजरा...
नेटफ्लिक्स ने कितने में खरीदे थे 'इंडियन 2' की स्ट्रीमिंग राइट्स?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एस. शंकर के निर्देशन में बनी 'इंडियन 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स की डील नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज से पहले ही 120 करोड़ रुपए में फ़ाइनल कर ली थी। यहां तक कि उन्होंने पूरी रकम भी मेकर्स को दे दी थी।
नेटफ्लिक्स ने 'इंडियन 2' के मेकर्स ने वापस मांगी रकम
कोइमोइ की रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' के डिजास्टर साबित होने के बाद नेटफ्लिक्स पहले से तय डील यानी 120 करोड़ रुपए में इसे रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी इस डील में से बड़ी रकम मेकर्स से वापस मांगी है। हालांकि, यह खुलासा नहीं हुआ है कि नेटफ्लिक्स ने मेकर्स से कितनी रकम लौटाने की मांग की है।
बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' ने कितनी कमाई की
'इंडियन 2' का निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए में हुआ, जबकि यह भारत में महज 81 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर पाई है। इस डिजास्टर फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इसने 95.58 करोड़ और ओवरसीज मार्केट में 51 करोड़ रुपए कमाए। यानी वर्ल्डवाइड इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 146.58 करोड़ रुपए रहा।
'इंडियन 2' की स्टारकास्ट
'इंडियन 2 : ज़ीरो टॉलरेंस'1996 में रिलीज हुई 'इंडियन' की सीक्वल है। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, एस. जे. सूर्या, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, बॉबी सिम्हा, विवेक जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले थे और दर्शकों ने भी इसे सिरे से नकार दिया।
और पढ़ें…
'पुष्पा 2' क्लाइमैक्स लीक! फैंस ने कहा- डिलीट करो
30 साल में 9 फिल्मों में साथ आए अजय देवगन-तब्बू, बस एक हुई ब्लॉकबस्टर