- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Kajal Aggarwal का बॉलीवुड से डेब्यू-साउथ की बनी HIT क्वीन, अब इन 4 फिल्मों से मचाएगी तहलका
Kajal Aggarwal का बॉलीवुड से डेब्यू-साउथ की बनी HIT क्वीन, अब इन 4 फिल्मों से मचाएगी तहलका
Kajal Aggarwal Birthday: काजल अग्रवाल 40 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1985 में मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी एक्टिव हैं। वैसे उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी।

काजल अग्रवाल ने सेंट ऐनीज हाई स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की और जय हिंद कॉलेज से अपनी प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा पूरी की। उन्होंने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से मार्केटिंग और विज्ञापन में स्पेशलाइजेशन के साथ मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया।
पढ़ाई करने के बाद काजल अग्रवाल ने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने फिल्म क्यों हो गया ने डेब्यू किया। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। फिर उन्होंने हिंदी फिल्म ऑफर नहीं हुई तो वे साउथ चली गई।
साउथ में काजल अग्रवाल ने लक्ष्मी कल्याणम से डेब्यू किया। हालांकि, उन्हें पहचान 2009 में आई राम चरण के साथ वाली फिल्म मगाधीरा से मिली। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस हिट के बाद काजल को लगातार फिल्में ऑफर होने लगी।
काजल अग्रवाल ने डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), बिजनेसमैन (2012), नायक (2013), बादशाह (2013), टेम्पर (2015), अवे (2018), थुप्पक्की (2012), जिला (2014), विवेगम (2017), मेर्सल (2017) जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
साउथ के साथ काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड में कमबैक किया। वे अजय देवगन के साथ सिंघम, अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26, रणदीप हुड्डा के साथ दो हफ्जों की कहानी, मुंबई सागा और हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आईं।
बात काजल अग्रवाल की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे कन्नप्पा, द इंडिया स्टोरी, इंडियन 3 और रामायण पार्ट 1 नजर आएंगी। कन्नप्पा 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, इसका बजट 200 करोड़ है।
काजल अग्रवाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से 2020 में शादी की थी। कपल 2022 में एक बेटे के पेरेंट बने, जिसका नाम नील
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

