9 तस्वीरों में देखें Kalki 2898 AD के Behind The Scenes
| Published : Sep 04 2024, 04:36 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
हैदराबाद: हाल ही में, 'कलकी 2898 एडी' भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी है। वैश्विक स्तर पर, कल्कि ने लगभग ₹1200 करोड़ से अधिक की कमाई की है। भारत में भी, कल्कि नेट कलेक्शन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कल्कि ने अकेले भारत से ₹644.85 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
अब फिल्म 'कलकी 2898 एडी' के मेकर्स ने फिल्म के निर्माण के दौरान की कुछ दुर्लभ तस्वीरें जारी की हैं। फिल्म के निर्माता, वैजयंती मूवीज़ ने अपने सोशल मीडिया पेज के ज़रिए ये तस्वीरें शेयर की हैं.
कलकी 2898 एडी 27 जून को रिलीज़ हुई थी। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण जैसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
रिलीज़ से पहले ही 'कलकी 2898 एडी' ने काफी बज बना ली थी। रिलीज़ के दिन ही फिल्म ने ₹114 करोड़ की कमाई की थी।
अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की हिंदी स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर और दक्षिण भारतीय भाषाओं में स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी, यह पहले ही तय हो चुका है.
इस हिसाब से, दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्म की स्ट्रीमिंग 23 अगस्त से शुरू होगी, जैसा कि तेलुगु मीडिया रिपोर्ट कर रहा है। तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 'कलकी 2898 एडी' इस दिन से देखी जा सकेगी। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है.
पहले फिल्म की OTT रिलीज़ जल्दी करने की योजना थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। तेलुगु मीडिया ने रिलीज़ के बाद रिपोर्ट दी थी कि फिल्म को सिनेमाघरों में मिल रही शानदार प्रतिक्रिया का पूरा फायदा उठाने के लिए, OTT रिलीज़ दो महीने बाद ही की जाएगी.
'कलकी 2898 एडी' को वैजयंती मूवीज़ के बैनर तले सी अश्विनी दत्त, स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में प्रमुख सितारों के अलावा, दिशा पटानी, शाश्वत चटर्जी, ब्रह्मानंदम, राजेंद्र प्रसाद, शोभना, पशु pati, अन्ना बेन जैसे कई अन्य कलाकार भी हैं.
दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा जैसे सितारे 'कलकी 2898 एडी' में अतिथि भूमिका में नज़र आये थे।