Renukaswamy Murder Case: कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा, उनकी लवर पवित्रा गौड़ा सहित 17 आरोपियों पर रेणुकास्वामी हत्याकांड में हत्या, साजिश आदि के आरोप तय किए गए हैं। सेशन कोर्ट में सभी ने खुद को निर्दोष बताया है। अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
Renukaswamy Murder Case: कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा, उनकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य पर 3 नवंबर को आरोप तय किए गए। बेंगलुरु की 64वीं सेशन कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सभी 17 आरोपियों पर रेणुकास्वामी हत्याकांड में हत्या, आपराधिक साजिश, अपहरण और गैरकानूनी काम के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया। वहीं सभी 17 आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया। अदालत ने इस मामले में पवित्रा को मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए अगली सुनवाई 10 नवंबर के लिए मुकर्रर की है।
रेणुकास्वामी हत्याकांड में दर्शन ने खुद को निर्दोष बताया
कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा, उनकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा सहित सभी आरोपियों ने रेणुकास्वामी हत्याकांड में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाही खचाखच भरे कोर्टरूम में शुरू हुई, जिससे जज आई.पी. नाइक ने इसती भीड़भाड़ होने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा, "इतने सारे लोगों के होते हुए आरोप कैसे तय किए जा सकते हैं?" और मामले से जुड़े न होने वाले वकीलों को बाहर जाने को कहा। बता दें कि घटना के बाद से इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। सुनवाई की तारीख पर भी कोर्ट रूम में वकीलों और आम लोगों की तादाद देखकर कोर्ट ने इसपर निराशा जताई।
ये भी पढ़ें-
Women's WC 2025: इंडिया की जीत पर बॉलीवुड में जश्न, सनी देओल बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद
रेणुकास्वामी को क्यों उतारा गया बेरहमी से मौत के घाट
मृतक रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर पवित्रा गौड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके और उनकी पत्नी के बीच विवाद को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किए थे। इससे नाराज होकर पवित्रा ने नाराजगी जताई थी। फिर दर्शन के साथ मिलकर इस हत्या की प्लानिंग करते हुए और सुपारी दी थी। पुलिस ने थुगुदीपा के कपड़ों और पवित्रा की जूती पर खून के धब्बे मिलने तथा कई अन्य सबूतों का हवाला देते हुए चार्जशीट कोर्ट में जमा की है। रेणुकास्वामी को मौत से पहले बेरहमी से पीटा गया था।
ये भी पढ़ें-
2025 में रिलीज होने वाली आलिया भट्ट की अल्फा पोस्टपोन, जानें अब कब देखने मिलेगी
