Kantara Chapter 1 ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई। लेकिन इसने इतनी कमाई कर ली है कि यह दो दिन में 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है।
Kantara Chapter 1 Day 2 Box Office: ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। लेकिन यह 100 करोड़ क्लब में पहुंच गई है और उम्मीद है कि जताई जा रही है कि वीकेंड में इसकी कमाई में एक बार फिर उछाल आ सकता है। ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार को इस फिल्म ने तकरीबन 43.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की दो दिन की कुल कमाई भारत में 100 करोड़ के पार हो गया है। फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस एस्टीमेटेड नेट 105.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
दूसरे दिन क्यों घटा 'कांतारा चैप्टर 1' का कलेक्शन?
दरअसल, 2 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज हुई और इसे दशहरे की छुट्टी का फायदा मिला। नतीजतन यह 61.85 करोड़ रुपए की कमाई कर 'दे कॉल हिम OG' के बाद 2025 की दूसरी सबसे बड़ी इंडियन ओपनर फिल्म बन गई। पवन कल्याण स्टारर 'दे कॉल हिम OG' ने रिलीज वाले दिन 63.75 करोड़ रुपए कमाए थे। खैर, बात 'कांतारा चैप्टर 1' की ही करें तो संभवतः रिलीज के अगले दिन वर्किंग डे होने की वजह से इसके कलेक्शन में गिरावट आई है। क्योंकि फिल्म को रिव्यूज और माउथ पब्लिसिटी अच्छी मिली है। ऐसे में उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म एक बार फिर जंप लगा सकती है।
इसे भी पढ़ें : पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में, 'कांतारा चैप्टर 1' 90 CR कमाकर भी लिस्ट से बाहर
बजट निकालने के करीब पहुंची 'कांतारा चैप्टर 1'
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय किरागंदूर द्वारा होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन यानी शनिवार की कमाई का आंकड़ा सामने आने के बाद यह फिल्म बजट रिकवर कर मुनाफे में पहुंच जाएगी। बात स्टार कास्ट की करें तो ऋषभ शेट्टी फिल्म के लीड हीरो हैं। उनके साथ रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनाद और दीपक राय पनाजे जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
FAQs
'कांतारा चैप्टर 1' का बजट कितना है?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'कांतारा चैप्टर 1' का बजट लगभग 125 करोड़ रुपए है।
'कांतारा चैप्टर 1' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'कांतारा चैप्टर 1' ने दूसरे दिन लगभग 43.65 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले दिन लगभग 61.85 करोड़ रुपए की कमाई की।
