- Home
- Entertianment
- South Cinema
- PHOTOS: साउथ स्टार यश के घर हुई वरमहालक्ष्मी पूजा, ट्रेडिशनल लुक में दिखा पूरा परिवार
PHOTOS: साउथ स्टार यश के घर हुई वरमहालक्ष्मी पूजा, ट्रेडिशनल लुक में दिखा पूरा परिवार
- FB
- TW
- Linkdin
केजीएफ स्टार यश ने पत्नी राधिका पंडित और दोनों बच्चे आयरा और यथर्व के साथ घर पर वरमहालक्ष्मी पूजा की। इस पूजा की फोटोज यश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
यश ने फोटोज शेयर कर लिखा- आशा है कि आप सभी के पास वरमहालक्ष्मी होगी और यह दिव्य त्योहार सभी के जीवन में खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाएगा।
यश ने पूरे परिवार के साथ मिलकर वरमहालक्ष्मी की पूजा की। इस दौरान पूजा के लिए उन्होंने अपने घर को शानदार तरीके से फूलों से सजाया था।
यश की पत्नी राधिका पंडित अपनी बेटी आयरा को वरमहालक्ष्मी पूजा के बारे में बताया। बता दें कि राधिका भी हीरोइन रही हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
वरमहालक्ष्मी पूजा के लिए यश और राधिका पंडित ने अपने घर को खासतौर पर डेकोरेट किया था। उन्होंने सफेद रंग के फूलों से सजावट की थी।
वरमहालक्ष्मी पूजा के लिए यश- राधिका पंडित सहित पूरा परिवार ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। इस दौरान राधिका पीले रंग की कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
बात यश के वर्कफ्रंट की करें तो फैन्स उनकी केजीएफ के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, वे प्रभास की फिल्म सालार में कैमियो करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें...
क्या शाहरुख खान से पंगा ले रहा ये साउथ स्टार, खेलने जा रहा माइंड गेम
ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास
इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना