सार
इस बार के बिग बॉस को लेकर हमेशा की तरह कई चर्चाएँ जोरों पर हैं। सबसे पहली चर्चा तो इस धारावाहिक को किच्चा सुदीप की जगह कोई और होस्ट करेगा। इसके लिए ऋषभ शेट्टी, रमेश अरविंद, धनंजय जैसे कलाकारों के नाम सामने आये थे। इस खबर के पीछे का कारण क्या था यह तो पता नहीं। शायद दूसरी भाषाओं के बिग बॉस में होस्ट बदलते रहते हैं इसलिए यहाँ भी ऐसा ही होगा, ऐसा लोगों ने सोचा होगा। कुल मिलाकर एक बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन किच्चा सुदीप की शानदार होस्टिंग को पसंद करने वाले कन्नड़ दर्शक उस भूमिका में किसी और को देखना पसंद नहीं करेंगे, यह अलग बात है। इसके अलावा ऋषभ उस समय तक कांतारा सीक्वल में व्यस्त होंगे। धनंजय अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं। ऐसे में किच्चा को छोड़कर और कोई चारा नहीं है।
खैर, इन सभी शंकाओं को दूर करते हुए सुदीप का होस्ट करना तय हो गया है। इतना ही नहीं, प्रतियोगियों की सूची भी तेजी से फाइनल की जा रही है। लेकिन अब हमारे सामने सवाल यह है कि इस बिग बॉस की वजह से किन धारावाहिकों को बंद किया जा सकता है।
जब बड़ी मछली आती है तो छोटी मछलियाँ किनारे हो जाती हैं, यही विकासवाद है। बिग बॉस का इतिहास देखें तो इस रियलिटी शो के शुरू होने के समय दो-तीन धारावाहिकों का खत्म होना शुरू से ही नियम रहा है।
भले ही निर्देशक के पास धारावाहिकों को एक और साल चलाने की क्षमता हो, लेकिन बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो के लिए इन धारावाहिकों को जल्दी खत्म कर दिया जाता है। तो इस साल खत्म होने वाले तीन धारावाहिक कौन से हो सकते हैं?
ज्यादातर धारावाहिक प्रेमियों का मानना है कि खत्म होने वाला एक धारावाहिक 'केंडासांपिगे' है। इस धारावाहिक का विषय अच्छा होने के बावजूद यह शुरू से ही दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पाया। रेटिंग नहीं मिली। खासकर लीड रोल कर रहीं काव्या शैव के बदलने के बाद तो नई कलाकार के साथ लोग एडजस्ट ही नहीं कर पाए। ऐसे में माना जा रहा है कि यह धारावाहिक बंद होने वाला है। इसके अलावा बंद होने वाला दूसरा धारावाहिक 'चुक्कितारे' हो सकता है। यह धारावाहिक बच्चों की कहानी पर आधारित है। नवीन सज्जू के रहते इसकी जो लोकप्रियता थी, वह बाद में कम हो गई। इस लिस्ट में शामिल तीसरा धारावाहिक 'अंतर्पट' है। इसमें दोनों ही नए कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इसे भी कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि ये तीनों धारावाहिक अगले कुछ दिनों में बंद हो जाएंगे।
एक और बात यह है कि ऐसे बंद हुए धारावाहिकों के कलाकारों के बिग बॉस के घर में जाने की संभावना है। इस हिसाब से नवीन सज्जू, दिव्याश्री, विशाल, जयश्री, राधिका श्रवंत जैसे कलाकारों के बिग बॉस में एंट्री करने की संभावना है।