सार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा अब बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करेंगी। इसके साथ ही उनसे जुड़े सूत्र ने खुलासा किया कि उन्होंने नो प्रमोशन पॉलिसी क्यों अपना रखी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'जवान' में शाहरुख खान के साथ-साथ लोग नयनतारा को भी खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों को उनकी और शाहरुख खान की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। ऐसे में लोग नयनतारा को बॉलीवुड में और देखना चाहते हैं। हालांकि उनका यह सपना-सपना ही रह जाएगा क्योंकि इंडस्ट्री से जुड़े इनसाइड सोर्स का कहना है कि नयनतारा फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल, जवान की रिलीज के बाद से वह खुश नहीं हैं और इसका संबंध फिल्म के निर्देशक एटली से है।
जानिए क्यों नाराज हैं नयनतारा
नयनतारा से जुड़े सूत्र का कहना है, 'वह एटली से बहुत नाराज थीं, क्योंकि फिल्म में उनका रोल काट दिया गया है। साथ ही, दीपिका पादुकोण के किरदार को ज्यादा दिखाया गया है और नयनतारा के किरदार को काफी हद तक दरकिनार कर दिया गया। फिल्म में दीपिका का रोल बिल्कुल भी कैमियो नहीं था। जवान को लगभग शाहरुख-दीपिका की फिल्म जैसा लुक दिया गया था। नयनतारा साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं, इसलिए, वो एटली के इस व्यवहार से खुश नहीं हैं। इस वजह से हो सकता है कि अब नयनतारा किसी बॉलीवुड फिल्म में काम न करें। कम से कम फिलहाल तो नहीं।'
नयनतारा अपनाती हैं नो प्रमोशन पॉलिसी
नयनतारा से जुड़े सूत्र का आगे कहना है, 'नयनतारा कभी भी किसी भी इवेंट में नहीं जाती हैं। वो अपनी फिल्मों के लिए नो प्रमोशन पॉलिसी को अपनाती हैं, क्योंकि उनके पुराने एक्सपीरियंस कुछ अच्छे नहीं रहे हैं। यहां तक कि 'जवान' की मुंबई में हुई सक्सेस मीट में भी वह मौजूद नहीं थीं। जबकि एटली और शाहरुख खान समेत दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति समेत फिल्म के सारे कलाकार मौजूद थे।' आपको बता दें 'जवान' ने रिलीज के पहले दिन ही 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि रिलीज के 13 दिनों में फिल्म में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
और पढ़ें..