वॉर 2, कुली और बागी 4 के हल्ले के बीच आई साउथ की फिल्म लोका चैप्टर 1: चंद्र ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। फिल्म की रिलीज को अभी 11 दिन हुए है और इसने वर्ल्डवाइड बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई कर ली है। मूवी की 11वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है।
डायरेक्टर डोमिनिक अरुण की फिल्म लोका चैप्टर 1: चंद्र 28 अगस्त को रिलीज हुई थी। हालांकि, रिलीज के दौरान इसका ज्यादा शोर सुनाई नहीं दिया था, लेकिन इसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। फिल्म ने इंडिया में अभी तक नेट 72.1 करोड़ और ग्रॉस 82.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच फिल्म की 11वें दिन की कमाई का आंकड़ा भी रिवील हो गया है। बता दें कि ये एक मलयालम सुपरहीरो फिल्म है।
लोका चैप्टर 1:चंद्र बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लोका चैप्टर 1:चंद्र को शुरू में सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया था। इसके बाद में इसे तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज किया गया। फिर हफ्तेभर बाद ये हिंदी में भी देखने को मिली। इसने पहले दिन 2.7 करोड़ से अपने खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 4 करोड़ कमाए और तीसरे दिन इसकी कमाई 7.6 करोड़ रही। पहली वीक फिल्म ने 54.7 करोड़ का बिजनेस किया था। 9वें दिन इसका कलेक्शन 7.65 करोड़ रहा। 10वें दिन इसने 10 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने 11वें यानी रविवार को 10.25 करोड़ का बिजनेस किया। इंडियन बॉक्स ऑफिस फिल्म ने अभी तक 82.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मलयालम में फिल्म ने 63.2 करोड़, तमिल में 7.4 करोड़, तेलुगु में 10.75 करोड़ और हिंदी में 1.25 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें... डायरेक्टर रोया, बे-मन से कास्ट की हीरोइन पर बॉक्स ऑफिस पर लगी ऐसी लॉटरी बनी सबसे कमाऊ मूवी
फिल्म लोका चैप्टर 1:चंद्र के बारे में
लोका चैप्टर 1: चंद्रा 2025 की मलयालम भाषा की सुपरहीरो फिल्म है, जिसके डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और प्रोड्यूसर दुलकर सलमान है। इसे वेफरर फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ये वेफरर सिनेमैटिक यूनिवर्स (डब्ल्यूसीयू) की पहली फिल्म है। इसमें अरुण कुरियन, चंदू सलीम कुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री, सारथ सभा, कल्याणी प्रियदर्शन, नस्लेन और सैंडी लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये अब तक की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी है और 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ मलयालम मूवी। ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल लीड सुपरहीरो फिल्म है। बता दें कि मूवी का बजट 30 करोड़ है और इसने वर्ल्डवाइड बक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ओवरसीस में इसकी कमाई 71 करोड़ है।
