ए.आर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म 'मद्रासी' रिलीज हो गई है। पहले शो के बाद फैंस का कहना है कि फिल्म में दमदार एक्शन और शानदार क्लाइमेक्स है, लेकिन दूसरा भाग धीमा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं इसका एक्स रिव्यू..

ए.आर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और शिवकार्तिकेयन द्वारा अभिनीत फिल्म 'मद्रासी' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस साइकोलॉजिकल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म को श्री लक्ष्मी मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, विक्रांत, प्रेम कुमार, सचाना नामीदास और शब्बीर कल्लारक्कल जैसे एक्टर्स लीड रोल में है। इस फिल्म के जरिए मुरुगादॉस का कमबैक हो रहा है। वहीं फिल्म में शिवकार्तिकेयन के होने की वजह से लोगों के मन में इसके लिए काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसका पहला शो देखने के बाद फैंस ने इसे कैसे रिव्यूज दिए हैं।

फिल्म 'मद्रासी' देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट

फिल्म देखने के बाद जहां एक यूजर ने कहा, 'फिल्म का पहला पार्ट अच्छा और दूसरा पार्ट ठीक-ठाक है। फिर भी, एक्शन फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अनुभव है। इंटरवल और क्लाइमेक्स फिल्म के मेन हाइलाइट्स हैं।' दूसरे ने कहा, 'ए.आर मुरुगादॉस की शानदार एक्शन एंटरटेनर है। इसके एक्टर्स शानदार हैं, म्यूजिक के साथ शानदार सीन और अंत तक आकर्षक कहानी भी है। हालांकि, दूसरे पार्ट की गति धीमी है, लेकिन एक्शन सीक्वेंस बेहतरीन कोरियोग्राफ किए गए हैं। लंबे समय के बाद ऐसा लगा जैसे एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर देखने को मिल गया हो।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'यह फिल्म एक दमदार एक्शन एंटरटेनर के रूप में शुरू तो होती है, लेकिन एक ही पाइंट पर अटक जाती है, और अपने वादे पूरे नहीं कर पाती।'

ये भी पढ़ें..

द बंगाल फाइल्स रिव्यू: सच्ची और दर्दनाक घटनाओं के साथ दिखे कई ट्विस्ट और टर्न्स

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

कितना है फिल्म 'मद्रासी' का बजट

तमिल भाषा की फिल्म 'मद्रासी' एक दुखद अतीत वाले व्यक्ति की कहानी है, जो ब्रेकअप से उबरते हुए, बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई को रोकने के एक अभियान में शामिल हो जाता है। ए. आर. मुरुगादॉस ने शुरुआत में इस फिल्म को हिंदी में बनाने की प्लानिंग की थी, लेकिन जब ये प्लानिंग फेल हो गई, तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए शिवकार्तिकेयन से संपर्क किया। और फिर इसे 200 करोड़ के बजट में बनाया।