महेश बाबू और राजामौली की बड़ी फिल्म, पता चल गई कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
महेश बाबू (Mahesh Babu) को हीरो के रूप में लेकर राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में एक बड़ी फिल्म बनने वाली है यह तो हम सभी जानते हैं. SSMB 29 के नाम से चर्चित इस फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. ग्लोबल हिट फिल्म RRR (RRR) के बाद राजामौली की फिल्म आ रही है, वो भी सुपर स्टार महेश बाबू के साथ, इसलिए इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.
ऐसे में यह फिल्म कब लॉन्च होगी, कैसी होगी. असल कहानी क्या होगी, फ़िलहाल फिल्म किस स्टेज पर है, शूटिंग कब शुरू होगी, जैसे मुद्दे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म की लॉन्चिंग डेट सामने आई है.
यह फिल्म एक ग्लोबल एडवेंचर थ्रिलर है. इस फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के कई देशों में की जाएगी. पहला शेड्यूल जर्मनी में शुरू होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं महेश बाबू अपने लुक को अपने ही अंदाज में तैयार करवा रहे हैं. इससे पहले महेश बाबू को इस अंदाज में कभी नहीं देखा गया होगा.
यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, और कहानी 18वीं सदी की बताई जा रही है. साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी ज्यादातर जंगलों में घटित होगी, और यह एक फॉरेस्ट एडवेंचर होगी. इस फिल्म में एक दुर्लभ आदिवासी जनजाति का संदर्भ दिया जाएगा, और टीम उसी के अनुसार स्केच तैयार कर रही है और जल्द ही फाइनल करके कॉस्ट्यूम डिजाइन करवाए जाएंगे. इसके लिए सैकड़ों जूनियर्स को ट्रेनिंग देकर शूटिंग शुरू होने से पहले ही उनके लुक को फाइनल कर लिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता इस फिल्म को दशहरा के मौके पर बड़े लेवल पर लॉन्च करने वाले हैं. लॉन्चिंग के वक्त ही इस फिल्म के कॉन्सेप्ट, स्टार कास्ट, और तकनीशियन टीम के बारे में खुलासा किया जाएगा. लॉन्चिंग के बाद तुरंत ही रेगुलर शूटिंग शुरू नहीं होगी. बताया जा रहा है कि अगले साल ही शूटिंग शुरू होगी. इसीलिए पूरी टीम दूसरे देशों के वीजा और पासपोर्ट से जुड़े काम निपटा रही है.
इस फिल्म के लिए महेश जिम जाकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और खुद को पूरी तरह से बदल रहे हैं. रामोजी फिल्म सिटी में सेट बनाए जा रहे हैं. खबर है कि पीएस विनोद और एमएम कीरावानी को बतौर तकनीशियन चुना गया है. दरअसल, जून से शूटिंग शुरू करने की योजना थी. लेकिन, प्री-प्रोडक्शन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि लोकेशन की तलाश में काफी समय लग गया.
इस फिल्म के मुख्य निर्माता श्री दुर्गा आर्ट्स के डॉक्टर केएल नारायण होंगे. कई साल पहले उन्होंने राजामौली और महेश से वादा किया था. खबर है कि इस फिल्म के साथ ही वो अपना वादा निभा रहे हैं. एडवेंचर पर आधारित इस फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ऐसे में खबर है कि इस बड़ी फिल्म में कुछ और बड़े निर्माता भी जुड़ने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में नेटफ्लिक्स भी बतौर सह-निर्माता जुड़ सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
महेश बाबू ने कहा... 'उनके साथ काम करने का मेरा सपना पूरा होने जा रहा है. राजामौली के साथ एक फिल्म करना 25 फिल्मों के बराबर है. मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह एक पैन-इंडिया फिल्म होगी. यह फिल्म राष्ट्रीय स्तर पर सीमाओं को तोड़ेगी.'
इस फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने कहानी तैयार कर ली है. उन्होंने अमेजन के जंगलों पर आधारित एक कहानी लिखी है, जो खजाने की खोज पर आधारित है, और इसे जेम्स बॉन्ड जैसी एक्शन एडवेंचर फिल्म के रूप में बनाया जा सकता है.