कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की शादी की धूम मची हुई थी। इस भव्य शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी, जिनमें मलयालम फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज और उनकी पत्नी और निर्माता सुप्रिया भी शामिल थे।

यह वीडियो बहुत ही बेहतरीन एडिटिंग के साथ बनाया गया है। इसमें मलयालियों को खूब हंसाने वाली फिल्में पंजाबी हाउस, आवेशम, कल्याणरामन, श्रीकृष्णपुरथे नक्षत्रथिलक्कम, वन मैन शो, नंदनम, पुलिवाल कल्याणम आदि के किरदार शादी में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो की शुरुआत कल्याणरामन के चेकन के घर से होती है और अंत में 'संपत्ति अब दूल्हे की है' के साथ 'रंगणन' का डांस भी देखने को मिलता है। वीडियो पर लोग 'हंसी नहीं रुक रही', 'जबरदस्त एडिटिंग, मान गए' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। यह वीडियो पलक झपकते ही ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। 

Scroll to load tweet…

इससे पहले भी कई एडिटेड वीडियो सामने आ चुके हैं, खासकर मोहनलाल के डांस वीडियो। रील्स पर ट्रेंड कर रहे गानों को मोहनलाल के डांस वीडियो में शामिल करके, मैच करके ऐसे वीडियो बनाए गए थे। वे वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। साथ ही 'यह सीन तो लालेट्टन ने पहले ही कर दिया था' जैसे कैप्शन भी लिखे जाते थे।