Nandamuri Balakrishna की हाई-एक्शन फिल्म 'अखंडा 2 : तांडवम' का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। NBK के डबल रोल में से एक किरदार पिछले टीजर में था तो दूसरा किरदार नए टीजर मे दिखाया गया है, जो एक्शन पैक्ड है।
नंदमुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म 'अखंडा 2 : तांडवम' की रिलीज डेट को लेकर जो कन्फ्यूजन चल रहा था, वह अब ख़त्म हो गया है। मेकर्स ने फिल्म का नया एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज कर साफ़ कर दिया है कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'अखंडा 2' इसके पहले पार्ट की रिलीज के 4 साल बाद थिएटर्स में दस्तक दे रही है। बोयापति श्रीनू ने पहले पार्ट की तरह ही इस फिल्म का ना सिर्फ निर्देशन किया है, बल्कि इसकी कहानी भी लिखी है। फिल्म का म्यूजिक एस. थमन ने दिया है, जिसकी झलक टीजर में सुनी जा सकती है।
कैसा है 'अखंडा 2 : तांडवम' का टीजर
'अखंडा 2 : तांडवम' का टीजर एक्शन से भरपूर है। यह दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। नंदमुरी बालकृष्ण इस फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे। एक किरदार अघोरा अखंड का होगा और दूसरा राजनेता मुरली कृष्ण का। फिल्म का एक टीजर पहले रिलीज हुआ था, जिसमें NBK का अखंडा अवतार दिखाई दिया था। नए टीजर में वे मुरलीकृष्ण के रोल में जबरदस्त एक्शन कर रहे हैं। वे अपने दुश्मनों को चेतावनी दे रहे हैं। वे कह रहे हैं, "साउंड को कंट्रोल में रख। किस साउंड में हंसूंगा, किस साउंड में मारूंगा….मैं खुद ही नहीं जानता बेटा। तुझे अंदाजा भी नहीं होगा।" हालांकि, फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के चेहरे टीजर में रिवील नहीं किए गए हैं।
कब रिलीज होगी NBK की 'अखंडा'?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि 'अखंडा 2' के मेकर्स ने यह फिल्म पोस्टपोन कर दी है और वे अब इसे 2026 में संक्राति के मौके पर रिलीज करेंगे। लेकिन नए टीजर में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि फिल्म पहले से तय तारीख पर ही रिलीज होगी, जो 5 दिसंबर 2025 है। दरअसल, पहले 5 दिसंबर को प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म को 9 जनवरी 2026 के लिए पोस्टपोन कर दिया है। ऐसे में 'अखंडा 2' को 5 दिसंबर को ही रिलीज करना मेकर्स ने लिए फायदे का सौदा होगा। क्योंकि संक्रांति 2026 पर कई फ़िल्में रिलीज होंगी, जिनमें 'द राजा साब' के अलावा थलापति विजय स्टारर तमिल फिल्म 'जन नायगन' भी शामिल है।
