यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से नयनतारा का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। पोस्टर में वह 'गंगा' के किरदार में बंदूक के साथ दमदार लुक में दिख रही हैं। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगी।
मुंबई: 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' के मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस नयनतारा का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस आने वाली फिल्म में एक्ट्रेस 'गंगा' का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसमें एक्टर यश लीड रोल में हैं। बुधवार को जारी किए गए नए पोस्टर में नयनतारा एक दमदार और सीरियस लुक में दिख रही हैं। पोस्टर में एक्ट्रेस को एक बड़े कैसीनो के एंट्रेंस जैसी जगह पर खड़े होकर बंदूक पकड़े हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर फिल्म में उनके एक ताकतवर और निडर महिला के किरदार की झलक देती है। देखिए…
<br>'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है और इसमें यश लीड रोल में हैं। यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने नयनतारा को कास्ट करने के बारे में अपने विचार बताए और कहा कि वह एक्ट्रेस को स्क्रीन पर एक अलग तरीके से दिखाना चाहती थीं। एक रिलीज के मुताबिक, मोहनदास ने कहा, "हम सभी नयन को एक जानी-मानी स्टार के रूप में जानते हैं, जिनकी स्क्रीन पर दमदार मौजूदगी है और दो दशकों का शानदार करियर है, लेकिन 'टॉक्सिक' में दर्शक एक ऐसी प्रतिभा देखेंगे जो सामने आने का इंतजार कर रही थी। मैं नयन को इस तरह से दिखाना चाहती थी जैसा उन्हें पहले कभी नहीं दिखाया गया। लेकिन जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ी, मैंने देखा कि उनका अपना व्यक्तित्व किरदार की आत्मा से कितना मिलता-जुलता है।"</p><div type="dfp" position=2>Ad2</div><p><br>फिल्म में दूसरे एक्टर्स के फर्स्ट लुक्स भी पहले ही सामने आ चुके हैं। कियारा आडवाणी को पहले नादिया के रूप में, जबकि हुमा कुरैशी को एलिजाबेथ के रूप में दिखाया गया था। यह फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' के बाद यश की बड़े पर्दे पर वापसी है। यह प्रोजेक्ट लंबे समय से चर्चा में है और इसे कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाया जा रहा है। कई भारतीय भाषाओं में डब किए गए वर्जन की भी योजना है।</p><p><br>फिल्म को यश और गीतू मोहनदास ने लिखा है। इसे केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत वेंकट के. नारायण और यश ने प्रोड्यूस किया है। टेक्निकल टीम में सिनेमैटोग्राफर के रूप में राजीव रवि, म्यूजिक कंपोजर के रूप में रवि बसरूर और एडिटर के रूप में उज्ज्वल कुलकर्णी शामिल हैं। 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के त्योहारी वीकेंड के दौरान 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।</p>
