- Home
- Entertainment
- South Cinema
- NTR Junior V/S Ram Charan: कौन है हिट का King, दौलत में TOP नंबर पर कौन?
NTR Junior V/S Ram Charan: कौन है हिट का King, दौलत में TOP नंबर पर कौन?
NTR Junior V/S Ram Charan: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर 42 साल के हो गए हैं। इस मौके पर जूनियर एनटीआर और उनकी टक्कर के एक्टर राम चरण का कम्पेरिजन कर दोनों की फिल्में, रिकॉर्ड्स और संपत्ति के बारे में बता रहे हैं।

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के करियर की बता करें तो एनटीआर, राम चरण से सीनियर हैं। जीनियर एनटीआर ने बतौर लीड एक्टर 2001 में डेब्यू किया था। वहीं, राम चरण ने 2007 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
बात फिल्मों की करें तो राम चरण ने अभी तक 15 फिल्मों में काम किया है, वहीं जूनियर एनटीआर अभी तक 30 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बता दें कि जूनियर एनटीआर 30 फिल्मों में से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, जैसे स्टूडेंट नंबर 1, सिम्हाद्री, यमदोंगा, जनता गैराज, नन्नकु प्रेमथो, टेम्पर, निन्नू चूडालानी, आरआरआर आदि। वहीं, राम चरण की 15 फिल्में में 10 हिट रही, जैसे चिरुथा, मगधीरा, रंगस्थलम, ध्रुव, येवडु, गोविंदुडु अंडारिवाडेले आदि।
बॉक्स ऑफिस पर की बात करें तो जूनियर एनटीआर, राम चरण से आगे हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही है। बता दें कि जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर करीब 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। वहीं, राम चरण के पास 1370 करोड़ की संपत्ति है। इस हिसाब से संपत्ति के मामले में राम चरण, जूनियर एनटीआर से आगे हैं।
आपको बता दें कि राम चरण ने बॉलीवुड की एक फिल्म जंजीर में काम किया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी। वहीं, जूनियर एनटीआर फिल्म वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
बता दें कि 2022 में आई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों ने काम किया था। 550 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1387 करोड़ का कलेक्शन किया था।
राम चरण और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो राम चरण फिल्म पैडी में नजर आएंगे। ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। वहीं, जूनियर एनटीआर वॉर 2 के अलावा डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ड्रैगॉन में नजर आएंगे। दोनों फिल्में 2026 में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

