- Home
- Entertianment
- South Cinema
- एनटीआर का 'देवरा' दांव: राजामौली के इस प्लान से हिंदी सिनेमा पर राज करेगा स्टार
एनटीआर का 'देवरा' दांव: राजामौली के इस प्लान से हिंदी सिनेमा पर राज करेगा स्टार
- FB
- TW
- Linkdin
राजामौली और एनटीआर की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. एनटीआर पहले भी कई बार इस बारे में बता चुके हैं. राजामौली सिर्फ़ उनके दोस्त ही नहीं बल्कि ज़िंदगी के एक अहम शख्स भी हैं, ये कहना है यंग टाइगर एनटीआर का. करियर में क्या हो रहा है, ये भी नहीं पता होता था, ऐसे साधारण जीवन को इतना बदलने वाले वही हैं, एनटीआर ने कहा. एनटीआर वाकई हर मामले में राजामौली के फैसले पर भरोसा करते हैं. इस जोड़ी की फिल्में अच्छी कमाई कर चुकी हैं.
राजामौली की पहली फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ आई थी. उसके बाद भी एनटीआर ने राजामौली के निर्देशन में सिंहाद्री, यमदोंगा, आरआरआर जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं राजामौली भी कह चुके हैं कि उन्हें एनटीआर का अभिनय बहुत पसंद है. एनटीआर आंखों से भी अभिनय कर सकते हैं, ये तारीफ भी उन्होंने की है.
एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं, ये राजामौली ने बताया. वहीं एनटीआर भी हर अहम मामले में राजामौली से सलाह लेते हैं. इसी सिलसिले में अब देवरा के प्रमोशन के सिलसिले में भी राजामौली के निर्देशन में आगे बढ़ रहे हैं, ऐसी जानकारी है.
अब हर तरफ 'देवरा' की ही चर्चा है. पिछले कुछ दिनों से एनटीआर (#NTR) का नाम लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. खासकर 'देवरा' का गाना रिलीज होने के बाद से रोजाना एनटीआर का नाम टॉप पर बना हुआ है. ताजा अपडेट में 'देवरा' के ट्रेलर रिलीज की जानकारी शेयर करना, एनटीआर का प्रमोशन के लिए मुंबई जाना, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा से मिलना.. ऐसी तमाम वजहों से आज यंग टाइगर (NTR) के नाम की पोस्ट खूब शेयर हो रही हैं. इसी बीच एक और बात सामने आई है. वो ये कि फिल्म के प्रमोशन के लिए एनटीआर किस रणनीति पर चल रहे हैं…
देवरा फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च मुंबई में आज होने जा रहा है. इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और क्रू शामिल होगी. खासकर जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान इस इवेंट में विशेष आकर्षण होंगे, ऐसी जानकारी है. ट्रेलर लॉन्च से पहले ही एनटीआर प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने कई मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया. अपनी फिल्म देवरा की रीच को व्यापक बनाने के लिए एनटीआर ने वहां प्रमोशन की शुरुआत कर दी है.
एनटीआर कुछ दिन और मुंबई में ही रहकर मीडिया हाउस को इंटरव्यू देंगे. साथ ही उन्होंने कमाल शर्मा के शो की शूटिंग पूरी कर ली है. संदीप वंगा के साथ इंटरव्यू भी पूरा हो चुका है, ऐसी जानकारी है. पूरी तरह से हिंदी प्रमोशन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं एनटीआर. देवरा फिल्म का असर उनकी अगली फिल्म वॉर 2 पर पड़ेगा, ऐसा माना जा रहा है. आरआरआर से बनी इमेज को इस फिल्म से दोगुना करना ही एनटीआर की रणनीति है, ऐसा कहा जा रहा है.
हालांकि तेलुगु में कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है. एनटीआर ने देवरा का तेलुगु प्रमोशन शुरू नहीं किया है. एक इंटरव्यू या एक प्रेस मीट, अभी तक कुछ भी शुरू नहीं हुआ है. आज रिलीज होने वाला ट्रेलर लॉन्च भी मुंबई में ही होगा. एनटीआर ऐसा क्यों कर रहे हैं..? क्या वो हिंदी में अपना मार्केट बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.. ऐसा सवाल लोग उठा रहे हैं.
बहरहाल, आज आने वाला ट्रेलर ज़बरदस्त होने वाला है, ऐसा कहा जा रहा है. दो मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर को निर्देशक कोरताला शिवा ने एडिट किया है, ऐसी जानकारी है. ट्रेलर को मुंबई में मीडिया के सामने रिलीज करके एक ही बार में नॉर्थ बेल्ट का ध्यान अपनी फिल्म पर खींचना चाहते हैं, यही उनकी योजना है.
देवरा फिल्म से एनटीआर हिंदी बाजार को टारगेट कर रहे हैं, ये सच है. इसलिए ही वो शुरू से ही पूरी सावधानी बरत रहे हैं. जाह्नवी कपूर को हीरोइन बनाना हो या सैफ को विलेन, एनटीआर की सोच यही दिखाती है.
साथ ही निर्देशक संदीप वंगा हीरो एनटीआर का इंटरव्यू लेने वाले हैं. ये इंटरव्यू निश्चित तौर पर वायरल होगा, ऐसा माना जा रहा है. क्योंकि संदीप वंगा का क्रेज ही कुछ ऐसा है. और तो और, देवरा भले ही एक तेलुगु फिल्म हो, लेकिन पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रही है, इसलिए ये प्रमोशन ज़रूरी हैं. ये तो करना ही होगा. देवरा टॉलीवुड फिल्म है, इसलिए यहां तो सबका ध्यान इस पर रहेगा ही. राजामौली पहले भी ऐसा कर चुके हैं. उनकी सलाह और निर्देशन में ही एनटीआर ये सब कर रहे हैं.