सार
Pawan Kalyan Son Injured: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर पवन कल्यणा का छोटा बेटा घायल हो गया है। दरअसल, सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे उनके बेटे के स्कूल में आग लग गई थी।
Pawan Kalyan Son Mark Shankar Injured: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में अपने स्कूल में लगी आग में घायल हो गए। जन सेना पार्टी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि मंगलवार को पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में आग लग गई थी। इससे शंकर के हाथ और पैर जल गए हैं। उनके अंदर धुआ जाने की वजह से उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। बता दें कि पवन कल्याण जल्दी ही सिंगापुर के रवाना होंगे।
सिंगापुर जाएंगे पवन कल्याण
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण इस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि वे अपने तय प्रोग्राम्स को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाएंगे। आपको बता दें कि पवन कल्याण का बेटा मार्क शंकर फिलहाल 8 साल का है और सिंगापुर की एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। बता दें कि मार्क, पवन कल्याण की तीसरी पत्नी एना लेजहनेवा के बेटे हैं।
पवन कल्याण ने की हैं 3 शादियां
पवन कल्याण ने अपनी लाइफ में 3 शादियां की है। पहली शादी 1997 में नंदिनी से हुई। ये शादी 10 साल चली और दोनों का तलाक हो गया। 2009 में उन्होंने रेणु देसाई से शादी की। ये शादी भी ज्यादा नहीं चली और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। कपल का एक बेटा अकीरा नंदन और बेटी आध्या है। दो शादियां टूटने के बाद उन्होंने रूसी मॉडल एन्ना लेजहनेवा से शादी की। पवन और एन्ना का बेटा है मार्क शंकर, जो सिंगापुर में पढ़ रहा है। आपको बता दें कि पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। उनकी अपकमिंग फिल्म हरि हरा वीर मालू पार्ट 1 है, जो इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।