Kalki 2898 AD 2 Update: प्रभास-दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का सभी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर नाग अश्विन ने मूवी से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने शूटिंग की डिटेल भी बताई है। 

Prabhas Kalki 2898 AD 2 Update: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी जून 2024 में रिलीज हुई थी। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स थे। माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन मिक्स इस फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया। फैन्स अब इसके सीक्वल का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने मूवी पर बड़ा अपडेट दिया है।

कल्कि 2898 एडी के सीक्वल पर क्या बोले डायरेक्टर

कल्कि 2898 एडी का क्लाइमैक्स एक रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ था, जिसने दर्शकों को आगे की कहानी जानने के लिए उत्साहित किया था। तभी से सभी कल्कि 2 के बारे में जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं। फैन्स जानना चाहते हैं कि कर्ण, अश्वत्थामा और सुप्रीमो यास्किन की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी, क्या होगा उनके साथ आदि। इन्हीं सबके बीच डायरेक्टर नाग अश्विन ने सीक्वल के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है। हाल ही में एक पॉडकास्ट और मीडिया इवेंट में उन्होंने बताया कि फिल्म की प्लानिंग की जा रही है, लेकिन इसमें समय लगेगा। सभी स्टार्स को एक साथ लाना होगा। कुछ प्री-विजुअल सीन्स और एक्शन सीक्वेंस काफी बड़े हैं, इसलिए इसमें लंबा समय लग सकता है। उन्होंने कहा- शूटिंग दिसंबर 2025 में शुरू होने की संभावना है, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन लंबा होगा, इसलिए इसकी रिलीज में 2-3 साल लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीक्वल में प्रभास पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। जहां पहली फिल्म दीपिका पादुकोण (सुमति) और अमिताभ बच्चन (अश्वत्थामा) पर फोकस थी, वहीं सीक्वल की कहानी कर्ण और अश्वत्थामा के इर्द-गिर्द घूमेगी। खबरों की मानें तो दीपिका का रोल कम किया जा सकता है, लेकिन अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है।

ये भी पढ़ें... September में OTT नेटफ्लिक्स पर धमाका, देखें 7 हॉरर-थ्रिलर-रोमांस से भरी फिल्में-वेब सीरीज

कल्कि 2898 एडी के बार में

बात प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की करें तो ये जून 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया था। इसकी कहानी नाग अश्विन ने लिखी थी। 600 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1100 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी थी। फिल्म में मालविका नायर, मृणाल ठाकुर, राम गोपाल वर्मा, एसएस राजामौली, दुलकिर सलमान, विजय देवकोंडा कैमियो रोल में नजर आए थे।