एक्टर प्रभास अपनी नई फिल्म 'द राजा साहब' पर काम कर रहे हैं। एक इवेंट में शादी के सवाल पर उनका मजाकिया जवाब वायरल हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि शादी के लिए क्या खूबी चाहिए, इसीलिए वे अब तक अविवाहित हैं।

Prabhas: टॉलीवुड एक्टर और 'डार्लिंग' के नाम से मशहूर प्रभास (Prabhas) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में पैन-इंडिया स्टार प्रभास की कही एक बात सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फिलहाल, एक्टर प्रभास मारुति के डायरेक्शन में बन रही कॉमेडी-हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'द राजा साहब' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार हीरोइन के तौर पर काम कर रही हैं। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'द राजा साहब' (The Raja Saab) फिल्म 9 जनवरी, 2026 को संक्रांति के त्योहार पर रिलीज होगी।

प्री-रिलीज इवेंट

अब इस फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है और इसी के तहत शनिवार (27 दिसंबर) को हैदराबाद में एक शानदार प्री-रिलीज इवेंट हुआ। इस इवेंट में हीरो प्रभास और फिल्म की पूरी टीम ने हिस्सा लिया। प्रभास के फैंस भी बड़ी संख्या में वहां जमा हुए थे। इसी बीच, प्री-रिलीज इवेंट के दौरान, एंकर सुमा ने एक्टर प्रभास से कुछ सवाल पूछे। वहां कुछ फैंस एक प्लेकार्ड पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा था, 'प्रभास से शादी करने के लिए क्या खूबियां होनी चाहिए?'। इसे देखकर एंकर सुमा तुरंत प्रभास के पास गईं और इस बारे में पूछा।

शादी न करने का सच बताया प्रभास ने

सुमा ने प्रभास से पूछा, 'अगर मैं आपसे शादी करना चाहूं, तो कोई एक खूबी बताइए'। इस पर एक्टर प्रभास ने जवाब दिया, 'वो खूबी मुझे भी नहीं पता, इसीलिए तो मैंने अब तक शादी नहीं की है'। प्रभास की यह बात सुनकर एंकर सुमा, मेहमानों और दर्शकों समेत सभी लोग हंस पड़े। फिलहाल, शादी को लेकर प्रभास की यह मजेदार टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

जी हां, एक्टर प्रभास 40 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। समाज के नजरिए से देखें तो भारत में शादी एक तरह से जरूरी मानी जाती है। हालांकि अब यह ट्रेंड काफी बदल रहा है, फिर भी लोग 'शादी नहीं हुई?' और 'शादी कब करोगे?' जैसे सवाल पूछना नहीं छोड़ते। इसी वजह से, एक्टर प्रभास की शादी एक नेशनल मुद्दा बन गई है। लेकिन अब, एक्टर प्रभास का दिया गया यह मजेदार जवाब काफी वायरल हो रहा है।