सार

Prabhas Salaar Trailer. साउथ फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास की फिल्म सालार की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार (Salaar) दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी बीच सालार को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। पिंकविला के सूत्रों की मानें तो प्रभास की फिल्म का ट्रेलर दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। सूत्रों के हिसाब से निर्माता 22 दिसंबर को एक्शन-थ्रीलर फिल्म सालार की रिलीज के तीन हफ्ते पहले इसका ट्रेलर रिलीज करने के लिए ग्रैंड इवेंट की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर प्रशांत नील ने सालार को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

शाहरुख खान की डंकी से होगी सालार की टक्कर

आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी भिड़ंत 22 दिसंबर को देखने मिलेगी। इस दिन प्रभास की सालार के साथ शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज हो रही है। अफवाहें तो यह भी उड़ी कि सालार के मेकर्स ने डंकी के साथ क्लैश से बचने के लिए अपनी रिलीज डेट चेंज करने का फैसला लिया है। वहीं, हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालार के निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज होगी।

प्रभास की सालार के बारे में

सालार पार्ट 1 सीजफायर को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। प्रभास के साथ फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव ब्रह्माजी सहित अन्य स्टार्स लीड रोल में हैं। फिल्म का म्यूजिक और सिनेमेट्रोग्राफी रवि बसरुर और भुवन गौड़ा का है। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल के साथ अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि प्रभास को आखिरी बार ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था, जो सुपरफ्लटप साबित हुई। अब वे सालार में नजर में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म कल्की 2898 एडी 2024 में रिलीज होगी। प्रभास मारुति दासारी द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा डीलक्स और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये लड़की जिसकी वजह से बदनाम हो रही रश्मिका मंदाना

साल की इस महाडिजास्टर फिल्म का नहीं बिक रहा 1 भी टिकिट,करोड़ों का चूना