Pushpa 2 के स्टार ने धूमधाम से की शादी, देखें 10 Wedding Photos
कन्नड़ स्टार डाली धनंजय ने डॉ. धन्यता गौराकलर से मैसूर में शादी रचाई। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल।

Pushpa 2 : The Rule जैसी फिल्मों में नज़र आए कन्नड़ एक्टर और प्रोड्यूसर डाली धंनजय ने शादी कर ली है। डॉ. धन्यता गौराकलर के साथ उनकी शादी की रस्में मैसूर में पूरी हुईं। देखें इस शादी की तस्वीरें...
सोशल मीडिया पर डाली धनंजय और डॉ. धन्यता गौराकलर की शादी की पहली तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
शादी के लिए डाली धनंजय ने ट्रेडिशनल ऑफ-व्हाइट और गोल्डन वेष्टि और कुर्ता पहना था, जिसे मैसूर पेटा ने और खास बना दिया।
वहीं डाली की दुल्हन डॉ. धन्यता गौराकलर मोटी लाल बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
बताया जा रहा है कि डाली और धन्यता की शादी बाद प्राइवेट इवेंट था, जो मैसूर के एग्जिबिशन ग्राउंड में पूरा हुआ।
शादी के बाद कपल ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-पहचाने चेहरे नज़र आए।
बता दें कि 39 साल के डाली धनंजय ने पिछली बार अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में जाली रेड्डी का किरदार निभाया था।
डाली धनंजय ने एक्टर के तौर पर कन्नड़ की 'बॉक्सर', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पोगारू', तेलुगु में 'पुष्पा : द राइज' और तमिल में Paayum Oli Nee Yenakku जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
डाली धनंजय ने कन्नड़ की Tagaru Palya नाम की फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें नागभूषण, अमृता प्रेम और तारा जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।
डाली धनंजय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे कन्नड़ की एक्शन ड्रामा 'उत्तरकांड' में देखा जाएगा, जिसमें शिवराजकुमार, ऐश्वर्या राजेश, विजय बाबू और योगेश भट की भी अहम् भूमिका होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।