प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म द राजा साब चाहे उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स जरूर बना रही है। बता दें कि डायरेक्टर मारुति की फिल्म 9 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसने पहले ही दिन 100 करोड़ कमा लिए थे।

प्रभास की फिल्म द राजा साब
प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज से पहले इसका काफी क्रेज देखने को मिला था। 450 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर वो जलवा नहीं दिखा पाई, जिसका अनुमान लगाया गया था। हालांकि, इसके बावजूद भी फिल्म कम कमाई के साथ भी रिकॉर्ड बना रही है।
द राजा साब ने बनाए रिकॉर्ड
द राजा साब की कमाई वीकेंड पर घटी लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। प्रभास की फिल्म का पहला रिकॉर्ड ये कि इसने पहले दिन 100 करोड़ कमाए। इसके साथ प्रभास अकेले ऐसे एक्टर बने जिसकी छह फिल्मों ने दुनियाभर में पहले दिन 100 करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें... The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
2026 की पहली सौ करोड़ी फिल्म द राजा साब
बता दें कि 2026 में प्रभास की द राजा साब पहली ऐसी फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 100 करोड़ का कारोबार किया।
धुरंधर का तोड़ा रिकॉर्ड
कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो द राजा साब ने 108 करोड़ की कमाई कर धुरंधर के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन (106 करोड़ ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
3 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री
प्रभास की फिल्म द राजा साब ने महज तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है। इसी के साथ मूवी ने ऋतिक रोशन की वॉर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वॉर 2 ने चार दिन में 100 करोड़ कमाए थे।
अखंडा 2 का तोड़ा लाइफ टाइम रिकॉर्ड
द राजा साब ने 3 दिन में वर्ल्डवाइड 161.00 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। वहीं, इस आंकड़े के साथ फिल्म ने हाल ही में रिलीज कई बड़ी तेलुगु फिल्मों को पछाड़ दिया है। इनमें बालकृष्ण नंदमूरि की अखंडा 2 भी शामिल है, जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 128 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।