- Home
- Entertainment
- South Cinema
- पुष्पा 2 में होगा रील्स बनाने वाला मसाला, डायरेक्टर सुकुमार लगाएंगे फिल्म मेकिंग में नई ट्रिक
पुष्पा 2 में होगा रील्स बनाने वाला मसाला, डायरेक्टर सुकुमार लगाएंगे फिल्म मेकिंग में नई ट्रिक
एंटरटेनमेंट डेस्क : पुष्पा की सक्सेस ने अल्लू अर्जुन को ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी दिलाई है। पुष्पा राज के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है। मूवी के डायरेक्टर अब पुष्पा 2 में एक नई ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे…

डायरेक्टर ने बताया शॉर्ट क्लिप से कनेक्शन
हाल ही में एक कार्यक्रम में, डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्मों और सोशल मीडिया पर शॉर्ट क्लिप के बीच कनेक्शन के बारे में बात की है।
सोशल मीडिया के अनुकूल हो फिल्में
सुकुमार ने बताया किस तरह सोशल मीडिया इस दौर में फिल्मों के लिए भी अहम हो गया है। खासकर छोटे वीडियो और रील जो लोग बनाते हैं, उनके लिए फिल्मों में मसाला जरुर होना चाहिए ।
इंस्टाग्राम रील्स के हिसाब से क्रिएट करते हैं सीन
सुकुमार से जब फिल्मों की मार्केटिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जब मैं तेलुगु में फिल्में लिखता हूं, एक डायलॉग या एक सांग लिखता हूं तो यह जरुर सोचता हूं कि ये लाइन यह शॉट, इंस्टाग्राम रील्स में काम आएगा। मैं इस पर फोकस करते हैं।
रील्स के मुताबिक लिखना जरुरी
डायरेक्टर ने आगे कहा कि 'यदि आप एक गीत लिखते हैं, यदि आप कोई डायलॉग लिखता हैं, तो यह YouTube शॉर्ट्स या इंस्टा रील्स पर आ सकता है।' इसलिए जब आप लिख रहे हों तो यह हमें पूरी तरह से इफेक्ट कर रहा है।
इंस्टा रील्स की बढ़ी अहमियत
एक बार जब यह इंस्टा रील्स और शॉर्ट्स से जुड़ता है, तो कई लोग इससे अटैच हो जाते हैं । इसके बाद मार्केट में इसे वायरल होने में टाइम नहीं लगता है। तेलुगु फिल्मों के लिए यही मेरी स्ट्रेटजी है। वहीं ये पॉलिसी अब हर डायरेक्टर फॉलो कर रहा है।
पुष्पा के गाने हुए वायरल
पुष्पा के रिलीज़ होने के बाद अल्लू अर्जुन ( ALLU ARJUN ) के सिग्नेचर मूव, ऊ अंटवा और सामी सामी गाने वायरल हो गए थे। रश्मिका मंदाना पर फिल्माए गए हुक स्टेप आज भी लोगों के पसंदीदा हैं ।
अल्लू अर्जुनपर फोकस होगा किरदार
रश्मिका पुष्पा 2 का भी हिस्सा होंगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा का दूसरा पार्ट अल्लू अर्जुन के किरदार पर फोकस होगा।
सुकुमार ने ही लिखी थी पुष्पा की कहानी
सुकुमार की लिखी कहानी में देवी श्री प्रसाद, चंद्रबोस ने चार्टबस्टर साउंडट्रैक गीतों की रचना की थी । वहीं चंद्रबोस अब आरआरआर में नाटू- नाटू सांग के लिए तारीफें बटोर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।