सार

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सोमवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अब उनकी तबीयत कैसी पत्नी लता ने अपडेट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार 73 साल के रजनीकांत (Rajinikanth) को लेकर खबर है कि सोमवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सूत्रों की मानें तो उनकी हालात फिलहाल स्थिर है। इसी बीच रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत ने पति की हेल्थ अपडेट शेयर की है। आपको बता दें कि रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके फैन्स काफी चिंतित हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

पत्नी ने दी रजनीकांत की हेल्थ अपडेट

वैसे तो रजनीकांत की हेल्थ को लेकर फिलहाल उनकी फैमिली में से किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कुछ घंटे पहले उनकी पत्नी लता रजनीकांत ने पति की हेल्थ अपडेट शेयर की की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इतना ही कहा कि अभी सबकुछ ठीक है। वहीं, अस्पताल से सामने आ रही जानकारी की मानें तो मंगलवार को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश की देखरेख में रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर किया जाएगा। ये प्रोसिजर एक कार्डियक कैथ लैब में होगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में रजनीकांत की तबीयत कई बार खराब होने की जानकारियां सामने आई हैं। उन्होंने 2016 में अमेरिका में अपना किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था। वहीं, हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने राजनीति से भी संन्यास ले लिया है।

रजनीकांत का वर्कफ्रंट

73 साल की उम्र में भी रजनीकांत फिल्मों में एक्टिव हैं। पिछले साल आई उनकी फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। उनकी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयां जो 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट 2 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाला है। वहीं, वे डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म कुली में भी नजर आएंगे, जो 2025 में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है।

170 फिल्मों में किया है रजनीकांत ने काम

आपको बता दें कि रजनीकांत ने अपने 48 साल के करियर में तकरीबन 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, काफी सालों से वे किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें...

2 पत्नी-4 बच्चे और 1 शादी पर सस्पेंस, ऐसी है Mithun Chakraborty की पर्सनल लाइफ

OTT की ये 'सितारा' है बेहद हसीन, बनने वाली इस बड़े फिल्मी खानदान की बहू