एक्टर रजनीकांत और धनुष के चेन्नई स्थित घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस जांच में यह धमकी झूठी साबित हुई। सुरक्षा बढ़ाकर ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है।
साउथ के पॉपुलर एक्टर रजनीकांत और धनुष के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर को सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। दरअसल 28 अक्टूबर को चेन्नई के डीजीपी ऑफिस को एक ईमेल मिला। इसमें बताया गया था कि चेन्नई के पोएस गार्डन में एक्टर रजनीकांत और धनुष के घरों और किलपक्कम में तमिलनाडु कांग्रेस नेता सेल्वापेरुंथकई के घर पर बम लगाए गए हैं। धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉल आने के बाद बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स को रजनीकांत और धनुष के घर भेजा गया और तलाशी ली गई। इसके साथ ही पोएस गार्डन में रजनीकांत और धनुष के घरों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अधिकारियों ने आगे बताया कि लंबी तलाशी के दौरान कोई बम नहीं मिला, जिससे यह पुष्टि होती है कि बम की धमकी एक झूठ थी। हालांकि, पुलिस इसे बहुत गंभीरता से ले रही है और धमकी भरे ईमेल के सोर्स की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..
किडनी फेलियर नहीं बल्कि इस वजह से हुई सतीश शाह की मौत? ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने किया खुलासा
Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस 19 के खत्म होने के कितने दिन बाद शुरू होगा शो? पढ़ें डिटेल
रजनीकांत-धनुष के अलावा किन सेलेब्स को मिली जान की धमकी
साइबर अपराध अधिकारी ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए ऑनलाइन निगरानी कर रहे हैं। झूठी धमकियों में बढ़ोतरी से पुलिस और आम जनता दोनों काफी परेशान हैं। यह चिंताजनक है कि तमिलनाडु में राजनीतिक नेताओं और एक्टर्स के घरों को निशाना बनाकर बम से उड़ाने की धमकियों में हाल ही में बढ़ोत्तरी हुई है। विजय, त्रिशा, नयनतारा और कई अन्य एक्टर्स के घरों को पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, हर बार जांच के बाद ये धमकियां झूठी साबित होती हैं, फिर भी पुलिस हर धमकी से सावधानी से निपटती है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसी झूठी सूचना फैलाने और डर पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
