सार

'RRR' के एक्टर राम चरण को लेकर चर्चा है कि उन्होंने 'पीके' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। हालांकि, एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर की मानें तो इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता राम चरण (Actor Ram Charan) को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राजकुमारी हिरानी (Director Rajkumar Hirani)  के निर्देशन वाली अगली फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि, अब एक मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से इन कयासों पर विराम लगा दिया है। कहा यहां तक जा रहा है कि उन्होंने बॉलीवुड की कोई फिल्म साइन नहीं की है। यहां तक कि RRR के एक्टर रामचरण ने अपने काम की रफ़्तार को कुछ धीमा कर दिया है, ताकि वे अपनी बेटी के साथ समय बिता सकें।

राम चरण को लेकर रिपोर्ट में क्या दावा किया जा रहा?

एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि 'पीके' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने राम चरण को अपनी नई फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है। फिर हाल ही में जब राम चरण को मुंबई यात्रा पर देखा गया तो कयासों को और बल मिला। दरअसल, राम चरण हाल ही में मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए नंगे पैर गए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि वे राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म साइन करने के लिए मुंबई आए थे।

राजकुमार हिरानी संग रामचरण की फिल्म

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "नहीं, राम चरण ने बॉलीवुड में अपना अगला प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। राजकुमार हिरानी के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट की खबर कोरी अफवाह है। हिरानी खुद भी शाहरुख़ खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'डंकी' को पूरा करने में व्यस्त हैं और हम सभी जानते हैं कि वे अपने प्रोजेक्ट्स में जल्दबाजी नहीं करते हैं। दिसंबर में डंकी रिलीज होने के बाद वे अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोचेंगे।" रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि इस बात का भी कोई ठोस आधार नहीं है कि रीजनल आर्टिस्ट मुंबई कास्टिंग एजेंट्स और पब्लिसिस्ट्स से मिलने आ रहे हैं, क्योंकि वे क्रॉसओवर में इन्ट्रेस्टेड हैं।

राम चरण का अगला बॉलीवुड प्रोजेक्ट?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "राम चरण के अगले बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन करने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल वे उन कामों में व्यस्त हैं, जो उनके पास हैं। इसके अलावा उनकी बेटी हुई है तो वे ज्यादा वक्त उसके साथ बिताना चाहते हैं और काम को कुछ धीमी गति से करना चाहते हैं।" सूत्र ने यह भी कहा कि मुंबई की यात्रा उनकी निजी यात्रा थी। इसका काम से कोई लेना-देना नहीं था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "राम चरण अयप्पा के बहुत बड़े भक्त हैं। वे मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी अयप्पा दीक्षा पूरी करने आए थे। बेटी क्लिन कारा के जन्म के बाद यह उनकी पहली अयप्पा दीक्षा थी और यही वजह है कि वे इसे मुंबई में करना चाहते थे।"

राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर'

वर्क फ्रंट की बात करें तो राम चरण को पिछली बार 'आचार्य' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। वे हिंदी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'येनतम्मा' में गेस्ट अपीयरेंस में भी दिखे थे। उनकी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' है, जो अगले साल रिलीज होगी और जिसमें उन्हें डबल रोल में देखा जाएगा।

और पढ़ें…

कौन हैं MP की ऐश्वर्या, जो Bigg Boss 17 में तहलका मचाने को हैं तैयार