सार

राम चरण की पत्नी उपासना और उनकी बेटी को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। हाल ही में कपल को हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान लोगों ने उनके ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं। 20 जून को उपासना ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद आज (23 जून) उपासना और उनकी लिटिल प्रिंसेस को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है। इस बीच कपल को हॉस्पिटल से घर जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान राम चरण अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं।

राम चरण-उपासना और उनकी बेटी पर बरसाई गईं गुलाब की पंखुड़ियां

अब हॉस्पिटल के बाहर से कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें राम चरण की बेटी की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ तैनात नजर आ रही है। वहीं हॉस्पिटल के गेट पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं और भव्य तरीके से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उपासना ने राम चरण से बेटी को लेकर बेटी को गोद में लिया और वहां मौजूद पैपराजी को पोज दिया। इसके साथ ही राम चरण ने मीडिया से अपनी बेटी और पत्नी उपासना का हेल्थ अपडेट भी शेयर किया। इस दौरान राम चरण ने व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहना था। वहीं उपासना ने फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं राम चरण-उपासना

उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेबी को जन्म दिया था। हाल ही में हॉस्पिटल से एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वो फोटो राम चरण और उपासना की बेटी की है। हालांकि बाद में खुलासा हुआ था कि यह फोटोज फेक हैं।

आपको बता दें राम चरण-उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में एक दूसरे से लड़ते-लड़ते हुई थी। दरअसल दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं और उन दिनों बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों बात-बात पर एक-दूसरे से नाराज हो जाया करते थे। हालांकि उनकी यह नाराजगी ज्यादा देर तक टिकती नहीं थी। खास बात तो यह थी कि उन दिनों राम चरण-उपासना को ही यह अहसास नहीं था कि वे एक-दूसरे से प्यार कर बैठेंगे। राम चरण-उपासना को तब इस रिश्ते का अहसास हुआ जब राम चरण पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। वहां से वापस लौटते ही राम चरण ने उपासना को प्रपोज किया। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2011 में कपल ने एक-दूसरे से शादी कर ली।