रश्मिका अपने नए प्रोजेक्ट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। रश्मिका अपनी नई फिल्म के लिए निथिन और डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क : रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) साउथ सिनेमा के सबसे पॉप्युलर स्टार्स में शुमार की जाती हैं। पुष्पा की रिलीज़ के बाद उन्हें नेशनल कृश कहा जाने लगा है। एक्ट्रेस ने क्यूट स्माइल और नेचुरल एक्टिंग की वजह से बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है।

रश्मिका ने साउथ सुपर स्टार विजय और अल्लू अर्जुन जैसे ए-लिस्टर्स के साथ काम किया है। रश्मिका इस समय सबसे विजी स्टार्स में शुमार की जाने लगी हैं। रश्मिका अपने नए प्रोजेक्ट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। रश्मिका अपनी नई फिल्म के लिए निथिन और डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

रश्मिका ने अपनी नई फिल्म का किया ऐलान

बुधवार, 22 मार्च को, रश्मिका मंदाना ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि वह वेंकी कुदुमुला और निथिन के साथ एक फिल्म करेंगी । उन्होंने फैंस के एक्साइमेंट को बढ़ाते हुए अपकमिंग फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है । उनके ट्वीट में लिखा था: "यह trio (तिकड़ी) इतनी दुर्लभ है कि हम भी जानते हैं! #VNRTrio कुछ अधिक एंटरटेनिंग और अधिक एक्साइटमेंट के साथ वापस आ गया है ।

Scroll to load tweet…

भीष्म की तिकड़ी फिर आई साथ

निथिन, रश्मिका और वेंकी की अपकमिंग फिल्म का प्रोडक्शन माइथरी मूवी मेकर्स बैनर के तहत नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर ( Naveen Yerneni and Y Ravi Shankar) द्वारा किया जाएगा । म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है । इससे पहले निथिन, रश्मिका और वेंकी ने भीष्म में साथ काम किया था ।

रश्मिका का वर्क फ्रंट

रश्मिका को आखिरी बार मिशन मजनू में देखा गया था, जिसका प्रीमियर 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर हुआ था। इसमें उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के साथ जोड़ी बनाई थी। वहीं फैंस को रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की एनिमल की रिलीज का भी इंतजार है। इसका डायरेक्शन संदीप वांगा ने किया है। इसके अलावा पुष्पा 2 में रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी।