सार

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में यश ने खुलकर बातें कीं। टॉक्सिक सेट पर बैठकर उन्होंने अपने सपनों, आने वाले प्रोजेक्ट्स और KGF-3 के बारे में विस्तार से बताया।

रॉकी भाई (रॉकिंग स्टार यश) टॉक्सिक की शूटिंग के लिए मुंबई में हैं। साथ ही, बॉलीवुड के मेगा प्रोजेक्ट रामायण पर भी काम चल रहा है। अब तक, यश की फिल्मों के बारे में सिर्फ़ अटकलें लगाई जा रही थीं। अब खुद यश ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट दिया है। टॉक्सिक, रामायण ही नहीं, KGF-3 पर भी बड़ी खबर शेयर की है। आइए देखें रॉकी ने क्या बड़ी खबर दी।

टॉक्सिक को लेकर रॉकी भाई ने दिया अपडेट

जी हाँ, रॉकी भाई ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। टॉक्सिक (Toxic Movie) की शुरुआत के बाद से, फिल्म के बारे में कोई नया अपडेट न देते हुए चुपके से शूटिंग कर रहे यश ने आखिरकार बताया कि टॉक्सिक कैसी चल रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड प्रोजेक्ट रामायण के बारे में भी पहली बार आधिकारिक तौर पर बात की। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में यश ने खुलकर बातें कीं। टॉक्सिक सेट पर बैठकर उन्होंने अपने सपनों, आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया। बेंगलुरु के एचएमटी में लगाए गए सेट पर 30 दिनों तक टॉक्सिक की शूटिंग हुई है। फिलहाल मुंबई के मड आइलैंड पर लगे सेट पर दूसरे चरण की शूटिंग चल रही है।

KGF-3 के बारे में रॉकी भाई ने क्या कुछ कहा…

यश ने कहा- “वो कॉन्सेप्ट लेकर आए.. उनका जुनून मुझे पसंद आया, इसलिए गीतू के साथ काम कर रहा हूँ।” यश ने यह भी माना कि वो बॉलीवुड प्रोजेक्ट रामायण में काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि रामायण में वो रावण का किरदार निभा रहे हैं और सह-निर्माता भी हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के अलावा, रॉकी भाई ने KGF-3 के बारे में भी बात की। ‘KGF 2’ को रिलीज़ हुए 2 साल हो चुके हैं। हाल ही में, निर्माता विजय किरगंदूर ने कहा था कि ‘KGF 3’ के बारे में तीन-चार महीनों में अपडेट देंगे। सभी इसके बारे में पूछ रहे हैं। हाल ही में क्रिकेटर शुभमन गिल ने भी KGF-3 के बारे में पूछा था। “लोगों की उम्मीदें मुझे पता हैं। इसलिए मैं फिर से रॉकी भाई बनकर स्क्रीन पर वापस आऊँगा,”।

कुल मिलाकर, यश की फिल्मों के अपडेट का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए यह खुशखबरी है। टॉक्सिक के बारे में पूछने वालों को रामायण और KGF-3 का अपडेट देकर यश ने उन्हें और भी उत्साहित कर दिया है। रॉकी भाई के धमाकेदार आगमन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।