सार
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान गुरुवार 24 अगस्त को किया गया। इस दौरान एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी और सिंगर काल भैरव ने अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता।
RRR Win National Award: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान गुरुवार 24 अगस्त को किया गया। इस दौरान एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी और पुष्पा मूवी के देवी श्री प्रसाद ने बेस्ट म्यूजिक कम्पोजर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। इतना ही नहीं, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी RRR के सिंगर काल भैरव को मिला।
Natu-Natu गाने के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर ने जीता अवॉर्ड
69वें नेशनल अवॉर्ड में फिल्म RRR के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी और सिंगर काल भैरव दोनों ने ही अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता। फिल्म के पॉपुलर गाने नाटू-नाटू का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है, जबकि गाने को काल भैरव और राहुल सिपलीगंज ने गाया है।
क्या है नाटू-नाटू का मतलब?
‘नाटू-नाटू’ RRR के साउंडट्रैक के लिए MM कीरावनी द्वारा कंपोज तेलुगु भाषा का गाना है। इस गाने को चंद्रबोस ने लिखा है, जबकि राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने गाया है। गाने में नाटू-नाटू शब्द का मतलब है नाचो। यही वजह है कि हिंदी में इस गाने के बोल 'नाचो-नाचो' हैं। वहीं कन्नड़ में इसे 'हल्ली नातु', मलयालम में 'करिनथोल', तमिल में 'नाटू कोथू' हैं। इस गाने में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने कमाल का डांस किया है।
10 नवंबर 2021 को रिलीज हुआ था 'नाटू नाटू' गाना
'नाटू नाटू' गाने को दो काल भैरव और राहुल सिपलीगंज ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था। इस गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है। गाने को फरवरी, 2022 में रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से कुछ महीनों पहले मरिंस्की पैलेस (यूक्रेन का प्रेसिडेंशियल पैलेस) में शूट किया गया था।
18 टेक में फाइनल हुआ था नाटू नाटू
जूनियर NTR के मुताबिक, नाटू नाटू गाने के हुक स्टेप को फाइनल करने के लिए उन्हें और रामचरण तेजा को काफी मेहनत करना पड़ी। कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने उस स्टेप को 17 बार करवाया, तब कहीं जाकर 18वें टेक में ये स्टेप फाइनल हो पाई थी।
कौन हैं MM कीरावनी?
म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन म्यूजिक तैयार कर रहे हैं। बना रहे हैं। उन्होंने तू मिले दिल खिले (क्रिमिनल, 1995), गली में आज चांद निकला (जख्म, 1998) और ओ साथिया (साया, 2003) जैसे कई मशहूर हिंदी गानों की धुन भी बनाई है। उन्होंने सुर, जिस्म, इस रात की सुबह नहीं, पहेली जैसी कई फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया है। राजामौली की फिल्म RRR में म्यूजिक देने के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ये भी देखें :
Naatu Naatu: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग