साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। कपल ने सोमवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। शादी के बाद सामंथ ने वेडिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फैन्स और सेलेब्स दोनों को बधाई दे रहे हैं।
दिसंबर का पहला दिन फैन्स के लिए खुशियां लेकर आया। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर सभी को खुश कर दिया। बता दें कि उन्होंने डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी की। ये शादी 1 दिसंबर को कोयंबटूर के ईशा सेंटर में हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग में घरवालों के अलावा कुछ खास करीबियों को मिलाकर 30 लोग शामिल हुए थे। सामंथा ने अपनी राज के साथ रिलेशनशिप और शादी दोनों ही सीक्रेट रखा। इसी बीच जानते हैं दोनों के बीच उम्र में का कितना अंतर है।
कितनी है सामंथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरू की उम्र
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू ने अपनी लंबी रिलेशनशिप को आखिरकार शादी का नाम दे ही दिया। दोनों सोमवार को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे। इसी बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों की उम्र कितनी है और कौन किससे बड़ा है। आपको बता दें कि सामंथा 38 साल की हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था। वहीं, बात उनके पति राज की उम्र की करें तो वे 50 साल के हैं। राज का जन्म 4 अगस्त 1975 को तिरुपति, आंध्र प्रदेश में हुआ था। इस हिसाब से दोनों के बीच उम्र में 12 साल का अंतर हैं। बता दें कि सामंथा पति राज से 12 साल छोटी हैं।
ये भी पढ़ें... सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू की नेटवर्थ, पति-पत्नी में कौन ज्यादा पैसेवाला?
राज निदिमोरु और सामंथा रुथ प्रभु की लव स्टोरी
राज निदिमोरु और सामंथा की लव स्टोरी वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 के सेट पर शुरू हुई थी। सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों में दोस्ती और फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। वहीं, पिछले कुछ महीनों में दोनों को कई बार साथ भी देखा और कपल की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इतना ही नहीं दोनों को विदेश में साथ में वेकेशन एन्जॉय करते भी देखा गया। बता दें कि सामंथा ने अपनी फिल्म शुभम के प्रमोशन के दौरान राज के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि राज एक ब्रिलियंट माइंड वाले पर्सन हैं।
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु दोनों की दूसरी शादी
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु दोनों की ये दूसरी शादी है। दोनों अपने पहले पार्टनर से काफी समय पहले अलग हो गए थे। बता दें कि सामंथा ने 2017 में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, शादी के 4 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। राज निदिमोरु की पहली शादी श्यामाली डे से हुई थी। 2022 में दोनों का तलाक हो गया। हाल के दिनों में जब वो सामंथा के साथ नजर आए तो उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहने लगी।
ये भी पढ़ें... सामंथा रुथ प्रभु ने कर ली दूसरी शादी, पति राज निदिमोरू के साथ शेयर की खूबसूरत PHOTOS
