- Home
- Entertainment
- South Cinema
- क्या करती है 'कट्टप्पा' सत्यराज की बेटी, फिल्मों में नहीं इस फील्ड में बनाई अपनी पहचान
क्या करती है 'कट्टप्पा' सत्यराज की बेटी, फिल्मों में नहीं इस फील्ड में बनाई अपनी पहचान
एस.एस. राजामौली की प्रभास-राणा दग्गुबती स्टारर ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' में कट्टप्पा के रोल से मशहूर हुए दिग्गज एक्टर सत्यराज 71 साल के हो गए हैं। 1978 से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे सत्यराज अब तक 250 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं।

सत्यराज के कितने बच्चे हैं?
सत्यराज की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। मसलन कम ही लोगों को पता होगा कि सत्यराज के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। उनके बेटे सिवी सत्यराज एक्टर हैं और तमिल फिल्मों में काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें : मां नहीं चाहती थी की बेटा एक्टर बनें, 60 साल की उम्र में घर - घर फेमस हुए कटप्पा
सत्यराज की बेटी का नाम क्या?
सत्यराज की बेटी का नाम दिव्या सत्यराज है। दिव्या की उम्र के बारे में पुख्ता जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन अलग-अलग इंटरनेट सूत्रों की मानें तो वे 40 या फिर 42 साल की हैं। कुछ रिपोर्ट्स में उनकी जन्मतिथि 24 अक्टूबर 1983 तो कुछ में उनकी डेट ऑफ़ बर्थ 24 अक्टूबर 1985 बताई गई है।
सत्यराज की बेटी दिव्या क्या करती हैं?
दिव्या सत्यराज अपने पिता सत्यराज और भाई सिवी सत्यराज की तरह एक्टिंग इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। बल्कि उन्होंने अपने लिए अलग प्रोफेशन चुना। वे न्यूट्रिशनिस्ट हैं और लोगों को पोषण आहार के लिए प्ररित करती हैं। वे भारत सरकार के मध्याह्न भोजन योजना को लागू करने वाले NGO अक्षय पात्र फाउंडेशन की गुडविल एम्बेसडर भी हैं।
2020 में शाकाहारी से वीगन बनीं दिव्या सत्यराज
दिव्या सत्यराज 2020 में Mahilmadhi Iyakkam नाम से एक अभियान चला चुकी हैं, जिसका उद्देश्य कुपोषित और वंचित समुदायों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना था। दिव्या पहले शाकाहारी थीं, लेकिन 2020 में वीगन बन चुकी हैं। यानी कि वे जानवरों से प्राप्त होने वाले किसी खाने का सेवन नहीं करती हैं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सत्यराज की बेटी दिव्या?
दिव्या सत्यराज की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से न्यूट्रीशन सब्जेक्ट लेकर एम. फिल किया है। वे हेल्थ से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ चाइल्ड लेबर और महिलाओं के लिए आत्मरक्षा से जुडी वर्कशॉप करती हैं। वे श्रीलंकाई रिफ्यूजियों के लिए काउंसलिंग सेशन होस्ट करती हैं।
राजीति में एंट्री ले चुकीं कटप्पा की बेटी
दिव्या सत्यराज सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। वे NEET परीक्षाओं में गड़बड़ियों पर सवाल उठा चुकी हैं। मेडिकल फील्ड में भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिख चुकी हैं।दिसंबर 2024 में दिव्या ने राजनीति में कदम रखा। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की मौजूदगी में उनकी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) जॉइन की।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।