Jr NTR की Lamborghini Urus के नंबर प्लेट का क्या है बच्चों से कनेक्शन?
- FB
- TW
- Linkdin
अभिनेता जूनियर एनटीआर हाल ही में ऋषभ शेट्टी के साथ कर्नाटक के कुछ मंदिरों में गए थे। एनटीआर अभिनीत फिल्म 'देवारा' के गाने रिलीज हो गए हैं और सुपरहिट हो गए हैं। इसके साथ ही एनटीआर की करोड़ों की संपत्ति, महंगी कारें सुर्खियां बटोर रही हैं।
इनमें जूनियर एनटीआर ने अपनी कारों के लिए ज्यादातर फैंस के पसंदीदा नंबर ही चुने हैं। एनटीआर की ज्यादातर कारों का नंबर प्लेट 9999 है। उन्होंने अपनी लेम्बोर्गिनी उरुस कार के लिए यह नंबर प्लेट 17 लाख रुपये में नीलामी में खरीदी थी। यह एनटीआर का लकी नंबर है।
हाल ही में जूनियर एनटीआर ने मर्सिडीज बेंज सेडान कार खरीदी है। इसके लिए एनटीआर ने अपने लकी नंबर 9999 का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बजाय एनटीआर ने 1422 नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है। इसने सभी को हैरान कर दिया है। हर कार में लग्जरी नंबर इस्तेमाल करने वाले शख्स ने सिर्फ बेंज कार के लिए साधारण नंबर का इस्तेमाल क्यों किया, इस सवाल का जवाब मिल गया है।
इस 1422 नंबर प्लेट के पीछे एनटीआर की कुछ खास बातें हैं। एनटीआर ने अपने बच्चों अभय राम और भार्गव राम की जन्मतिथि को मिलाकर अपनी बेंज कार के लिए यह नंबर प्लेट हासिल की है। उन्होंने यह नंबर प्लेट भी नीलामी के जरिए हासिल की है।
अभय राम का जन्म 22 जुलाई 2014 को हुआ था। भार्गव राम का जन्म 14 जून 2018 को हुआ था। इन दोनों जन्मतिथियों को मिलाकर उन्होंने अपनी मर्सिडीज बेंज कार के लिए यह नंबर हासिल किया है।
जूनियर एनटीआर के पास कई महंगी कारें हैं। उनके पास 5 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस, 2 करोड़ रुपये की रेंज रोवर, 2 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू, 1 करोड़ रुपये की पोर्शे, 1 करोड़ रुपये की पोर्शे जैसी कई महंगी कारें हैं।