सार
सिंगर भुवना शेषन ने एक इंटरव्यू के दौरान वैरामुथु रामासामी के बारे में बात करते हुए कहा है कि वैरामुथु पर 17 लड़कियों ने आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल 4 ने ही अपना चेहरा दिखाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कवि और लिरिसिस्ट वैरामुथु रामासामी के खिलाफ कई आरोपों के बाद अब सिंगर भुवना शेषन ने भी उन पर यौन शोषण जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भुवना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि वो अपनी कहानी सिर्फ इसलिए बता रही हैं क्योंकि वो नहीं चाहती कि युवा गायिकाओं के सपने टूटें।
17 महिलाएं लगा चुकी हैं वैरामुथु पर आरोप
सिंगर भुवना शेषन ने कहा, 'लगभग 17 महिलाओं ने उन (वैरामुथु) पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल चार लड़कियों के अंदर ही अपना चेहरा दिखाने और अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में कहने की हिम्मत की है। उत्पीड़न की स्थिति से बाहर आना इतना मुश्किल है। मेरी कहानी साझा करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि मैं नहीं चाहता कि यंग सिंगर्स के सपनों को कुचला जाए।'
भुवना ने की सिंगर चिन्मयी की तारीफ
भुवना शेषन ने आगे कहा, 'सिंगर भुवना शेषन ने चिन्मयी श्रीपदा के बारे में कहा कि सिंगर चिन्मयी श्रीपदा का साहस कमाल का है। उसे सोशल मीडिया पर वैरामुथु के खिलाफ आरोप लगाने के लिए लगातार गालियां दी जाती हैं। उसके लिए काफी चीजें मुश्किल रही हैं। इस लड़ाई को जारी नहीं रखा जा सकता, कई लड़कियां इसका खामियाजा भुगत रही हैं। कोई जांच नहीं होने वाली है, सिस्टम वो नहीं होने देगा।'
आपको बता दें कुछ दिन पहले प्लेबैक सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा ने लिरिस्ट वैरामुथु के खिलाफ आवाज उठाई थी। उससे पहले वैरामुथु के खिलाफ 17 महिलाओं ने शोषण का आरोप लगाया था। वहीं श्रीपदा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को संबोधित करते हुए कहा ट्वीट भी किया कि था और उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की अपील भी की थी।