Jr NTR Devara First Look. साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा का पहला लुक सामने आया है। जूनियर एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर सभी को नए साल की बधाई दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 के पहले दिन साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने अपनी अपकमिंग फिल्म देवारा (Devara) का पहला लुक शेयर किया। फर्स्ट लुक के साथ जूनियर एनटीार ने लंबे समय से इंतजार कर रहे फैन्स को एक खुशखबरी भी दी है। उन्होंने लुक के साथ देवरा के टीजर की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की कि देवारा की पहली झलक 8 जनवरी को देखने मिलेगी। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए जूनियर एनटीआर ने लिखा- 8 जनवरी को #देवरा की झलक देखने के लिए आप सभी इंतजार नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। आकर्षक पोस्टर में वह समुद्र के बीच एक नाव पर गुस्से में खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने शर्ट और काली पैंट कैरी कर रखी है। पोस्टर ने दिलचस्प माहौल पैदा कर दिया।

Scroll to load tweet…

देवरा के पोस्टर से मचा हंगामा

जूनियर एनटीआर ने जैसे ही अपनी फिल्म से पहला लुक शेयर किया सोशल मीडिया हंगामा मच गया और फैन्स पोस्टर पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- यह सिर्फ एक सैम्पल है, पिक्चर अभी बाकी है। एक अन्य ने लिखा- सुपर कूल लुक भाई, नए साल की शुभकामनाएं और प्रभास अन्ना के फैन्स की ओर से बधाई। एक ने लिखा- उनकी आंखें हमें सिनेमाघरों में आने के लिए मनाने के लिए काफी हैं, अगली ब्लॉकबस्टर जूनियर एनटीआर। एक बोला- नया साल मुबारक हो अन्ना, बहुत बढ़िया पोस्टर और देवारा भाग 1 के लिए शुभकामनाएं। बता दें कि देवारा कोस्टल एरिया पर आधारित फिल्म है और इसे कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित किया गया है।

जाह्ववी कपूर की डेब्यू फिल्म देवरा

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्म देवरा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू कर रही है। जाह्नवी ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। हालंकि, उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर भी वे इंडस्ट्री में फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्म देवरा को राजामौली की आरआरआर के समान माना जा रहा है। 300 करोड़ी इस फिल्म में ऐसे जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, जो शायद पहले कभी नहीं देखें होंगे। मेकर्स ने फिल्म शानदार VFX का भी यूज किया है।

सैफ अली खान देवरा में विलेन

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में सैफ अली खान खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में राम्या कृष्णन भी खास रोल में दिखेंगी। फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

2024 की देश की सबसे महंगी फिल्म, दावा BO पर कमाएगी बाहुबली 2 से ज्यादा

जनवरी में रिलीज होंगी 14 साउथ मूवीज, 7 आ रही 1 ही तारीख को, BIG क्लैश

2000 Cr की 10 BIG बजट साउथ फिल्में, 2024 पर इन सुपरस्टार्स का कब्जा