सार

हनुमान मूवी के प्रोड्यूसर ने ऐलान किाय है कि बेचे गए प्रत्येक टिकट से एक निश्चित राशि राम मंदिर के निर्माण के लिए दान की जाएगी। वहीं साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने ऐलान किया है कि वे राम मंदिर उद्धाटन में पूरी फैमिली के साथ शिरकत करेंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  South superstar Chiranjeevi will reach Ayodhya for the inauguration of Ram temple :  अपकमिंग मूवी हनुमान के मेकर ने अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ा ऐलान किया है। मेकर के मुताबिक हनुमान मूवी के लिए बेचे गए प्रत्येक टिकट से राशि दान करेंगे।

चिरंजीवी ने हनुमान फिल्म के प्रमोशन में की शिरकत

तेजा सज्जा इस संक्रांति पर अपनी अपकमिंग फिल्म हनुमान के साथ दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में, फिल्म मेकर ने फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन किया था । इसमें साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी शामिल हुए थे । इस कार्यक्रम के दौरान, चिरंजीवी ने अयोध्याम में राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान टीम द्वारा दान देने के एक फैसले का खुलासा किया है।

चिरंजवी- रामचरण करेंगे अयोध्या में श्रीराम के दर्शन

हनुमान के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम के दौरान, चिरंजीवी ने बताया उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए इनवाइट किया गया है । उन्होंने फिल्म मेकर द्वारा राम मंदिर के कंस्ट्रक्शन के लिए दान देने का भी फैसला किया है। सुपरस्टार ने कहा, "#राममंदिर का निर्माण इतिहास में एक मील का पत्थर है। मुझे इस महीने की 22 तारीख को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में इनवाइट किया गया है। मैं अपनी फैमिली के साथ इसमें शामिल होऊंगा ।

हनुमान फिल्म मेकर का बड़ा ऐलान

वहीं चिरंजीवी ने बताया कि हनुमान टीम ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान देने का फैसला किया है । हनुमान के प्रोड्यूसर फिल्म के प्रत्येक टिकट से 5 रुपये का दान अयोध्या के राम मंदिर के लिए करेंगे। इस बेहतरीन फैसले के लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई ।

प्रशांत वर्मा ( Prasanth Varma ) की तेजा सज्जा ( Teja Sajja) स्टारर हनुमान ( Hanuman) मेकर के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने के लिए बेची गई फिल्म के प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान करने का फैसला किया है। इस फैसले को फैंस ने जमकर तारीफ की है। एक शख्स ने लिखा "यह शानदार फैसला है।" दूसरे शख्स ने लिखा, 'यह बहुत बढ़िया है.'

फिल्म के बारे में बात करते हुए, डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहा, "हनुमान" कोई साधारण फिल्म नहीं है; यह एक जुनूनी प्रोजेक्ट है जो मेरी टीम के अद्भुत सहयोग से साकार हुआ है । 'हनुमान' सिर्फ एक चरित्र नहीं है, इस महाकाव्य को सिनेमा के जरिए आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है।